अम्तीपानी एवं कुजाम के बॉक्साइड माइंसो मे ट्रक का परिचालन शीघ्र शुरू करें हिंडाल्को कंपनी.
लोहरदगा संवाददाता: प्रीतम कुमार
लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज और बीते दो दिनो मे हिंडाल्को कंपनी के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की और कहा की अमतीपानी एवं कुजाम माइंसो में चलने वाले बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन पिछले वर्ष भी कंपनी के द्वारा लगभग 9 माह तक बंद रखा गया, उसके पश्चात जनवरी से अभी तक भी ट्रकों का परिचालन बंद है ! इन माँईसो में चलने वाले ट्रकों के ऑनर पिछले लगभग डेढ़ वर्षो से परेशान एवं तबाह हैं!इस पर एसोसिएशन ने दो टूक शब्दों में कंपनी को कहा है की अविलंब इन दोनों माइंसो मे ट्रकों का परिचालन शुरू करें और एसोसिएशन अब कंपनी की कोई भी बहानेबाजी सुनने को तैयार नहीं है, क्योंकि अब ट्रक मालिक खड़ी गाड़ियों के टैक्स, फिटनेस, परमिट, इंश्योरेंस आदि खर्चों का वहन करने की स्थिति में भी नहीं है और कंपनी अगर शीघ्र इन ट्रकों का परिचालन शुरू नहीं करती है तो एसोसिएशन आंदोलन की राह पकड़ेगी, जिसके तहत सारे आँनर अपनी अपनी गाड़ियां लाकर हिंडालको प्रबंधन को सौंप देंगे और हिंडाल्को को ही सभी गाड़ियों का पेपर का भुगतान हिन्डाल्को अपने पास से करें इसके लिए बाध्य किया जाएगा और वैसे भी जितने ट्रकों को कंपनी ने माइंस में चलने के लिए नंबर दिया है तो कंपनी की जिम्मेवारी है कि इन ट्रकों को माल मुहैया कराए ! इस पर कंपनी ने कहा हैं कि आने वाले सप्ताह में ट्रकों के परिचालन शुरू होने की संभावना है! इस मुद्दे को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एसोसिएशन के संरक्षक व माननीय सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू जी एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से शीघ्र मिलेंगे !- कवलजीत सिंह ,अध्यक्ष- लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन