रांची जिला प्रशासान की टीम पहुंची बुजुर्ग दंपती के पास
उपायुक्त रांची के निदेशानुसार टीम ने की मामले की जांच
बुर्जुग महिला को दिसंबर 2018 से मिल रहा था वृद्धा पेंशन
आकस्मिक खाद्यान्न योजना के तहत बुजुर्ग दंपती को दिया गया 20 किलोग्राम अनाज
जल्द ही मोहन सिंह को भी मिलेगा वृद्धा पेंशन का लाभ
रांची के रातू रोड स्थित जयप्रकाश नगर में रहनेवाले बुजुर्ग दंपती से रांची जिला प्रशासन की टीम ने मुलाकात की। उपायुक्त रांची श्री राय महिमापत रे के निदेशानुसार सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, श्री शत्रुजंय कुमार, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्रीमती मीना और अंचल अधिकारी हेहल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
बुर्जुग महिला को मिल रहा है वृद्धा पेंशन
बुजुर्ग दंपती ने मिलने पहुंची अधिकारियों की टीम ने मौके पर महिला के बंैक पासबुक को अपडेट कराया, जिससे ये पता चला कि महिला को वृद्धा पेंशन का लाभ मिल रहा है। बैंक पास बुक ट्रांजक्शन से ये स्पष्ट हुआ कि कमला देवी को दिसंबर 2018 से ही वृद्धा पेंशन मिल रहा है।
दो दिन में बनेगा राशन कार्ड:- एडीएम एसओआर
विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, रांची ने जांच के दौरान पाया कि बुजुर्ग महिला के पास व्हाइट राशन कार्ड है। उन्होंने बुजुर्ग दंपती से आधार कार्ड और बैंक पासबुक मांगा। महिला कमला देवी ने अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक दिया, जबकि मोहन सिंह ने कहा कि उनका आधार कार्ड नहीं बना है। इस पर मौके पर ही आधार केन्द्र के अधिकारी से बात कर मोहन सिंह के आधार इनरोलमेंट की प्रक्रिया आज ही शुरु की गयी। विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने कहा कि दो दिनों में दंपती का सफेद राशन कार्ड रद्द कर नया राशन कार्ड बन जायेगा। साथ ही मोहन सिंह का आधार बन जाने पर उसे भी राशनकार्ड सिस्टम में सीड कर दिया जायेगा। मौके पर निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने कहा कि आधार कार्ड बनते ही मोहन सिंह के वद्धा पेंशन दिये जाने की प्रक्रिया भी पूरी की जायेगी।
20 किलोग्राम दिया गया अनाज
आकस्मिक खाद्यान्न योजना के तहत बुजुर्ग दंपती को 20 किलोग्राम अनाज दिया गया। विशिष्ट अनुभाजन पदधिकारी ने डीलर से फौरन संपर्क कर दंपती के अनाज देने के निदेश दिया। जिसके तुरंत बाद दंपती को अनाज मुहैया कराया गया।