लोहरदगा जिले में होली के त्यौहार को लेकर जिला अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति कुमारी झा के द्वारा शुक्रवार को एडवाइजरी जारी कर होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किया गया। इस दौरान बताया गया कि होली के दौरान किसी को जबरन रंग लगाने तथा भड़काऊ गाना बजाने पर कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि होली त्योहार को लेकर लोहरदगा जिला में शाति-ब्यवस्था बनी रहे तथा त्यौहार के दौरान किसी भी तरह से शाति भंग होने की संम्भावना नहीं बन पाये। जिसको लेकर जिलावासियो के लिए निम्न एडवाइजरी जारी किए जाते है। लोहरदगा जिला के आम नागरिक से आग्रह है कि होली के दौरान हानिकारक रंगो का इस्तेमाल न करे जहाँ तक संभव हो प्राकतिक, हर्बल रंग का प्रयोग किया जाय। होली हर्षोल्लास के साथ मनाये परंतु इस बात का ध्यान रखा जाए कि जबरदस्ती किसी भी ब्यक्ति को रंग नहीं डाला जाए। सड़कों, गलियां में किसी पर जबरदस्ती रंग डालने महिला, बच्चियों के साथ छेडख़ानी करते पाये जाने पर आपके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। होलिका दहन के दौरान किसी दूसरे व्यक्ति के घर, आहते में रखे कुर्सी, टेबल ,लकडी, बाँस, बल्ली आदि को जबरदस्ती ले जाने का प्रयास ना करे बल्कि शालीनता के साथ होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाय। बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जाएगा तथा डीजे के उपयोग पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा । शाति एवं सौहार्द बनाये रखने हेतु इसका अनुपालन जिलेवासियों के लिए आवश्यक होगा । लाउडस्पीकर में भी भड़काऊ एवं अश्लील गाने बजाने पर प्रतिबंध रहेगा लोहरदगा जिला के सभी आमजनो, दुकानदारों, होटल व्यावसायियो, विभिन्न प्रतिष्ठानों से अनुरोध है कि अपने-अपने मकान, दुकान, होटल एवं प्रतिष्ठान पर लगे सीसीटीवी को चालू हालत में रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया जा सके। होली त्यौहार के दौरान शराब की विक्री पूर्णत बंद कर दिया जाएगा। उस दिन शराब का सेवन नहीं किया जाय तथा लोहरदगा जिला में शांति बनाये रखने हेतू अपना अमूल्य योगदान दें। जिला प्रशासन द्वारा सभी संवेदनशील स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई। किसी भी अपात स्थिति में उन्हें सूचित किया जा सकता है। लोहरदगा जिला के शांति प्रिय जनो से पूर्ण विश्वास है कि उपरोक्त बिन्दुओं का अनुपालन कर होली के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने में अपना सहयोग देंगे। इसके अतिरिक्त जिला नियत्रण कक्ष 9 मार्ग से 11 मार्च तक लगातार चालू रहेगा। किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर जिला प्रशासन से दूरभाष संख्या 06526- 222513 एवं 100 डायल कर संपर्क किया जा सकता है।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश