आज युवा शक्ति शांति समिति पिठोरिया कांके राँची के पदाधिकारियों की बैठक समिति के मुख्य संरक्षक सह झामुमो नेता आज़म अहमद के अध्यक्षता में डोरण्डा स्थित आज़म अहमद के आवास में हुई,
राँची पिठोरिया: बैठक में युवा शक्ति शांति समिति के तत्वावधान में आगामी 17 मार्च को आयोजित विश्व महिला दिवस के अवसर पर भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से महिला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है समिति के मुख्य संरक्षक आज़म अहमद और अध्यक्ष जफर अंसारी ने बताया कि इस अवसर पर सास्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत झारखंडी लोक गीत का कार्यक्रम रखा गया हैं जिससे झारखंड के लोकप्रिय गायकों को आमंत्रित किया गया हैं, एवं समिति द्वारा क्षेत्र के करीब एक सौ गरीब छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री सहित स्कूल बैग वितरित किया जाऐगा एवं दो सौ जरुरत मंद गरीबों महिला- पुरुषों को कंबल एवं साडी देकर एवं समाजिक, सास्कृतिक क्षेत्रों मे सराहनीय कार्य करनें वाले समाजिक कार्यकर्ताओ को समिति की ओर प्रशस्ति पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया जाऐगा,
समिति के संरक्षक नौशाद आलम अंसारी एव सचिव प्रो भादी प्रकाश उरांव ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ जनजागरण अभियान के तहत पिठोरिया चौंक से किसान भवन कोनकी तक रैली निकाली जाएगी जिसमें स्कूली बच्चों को शामिल किया जाऐगा ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हाजी हुसैन अंसारी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री झारखंड सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहम्मद कमाल खान अध्यक्ष झारखंड अल्पसंख्यक आयोग, विधायक समरी लाल ,विधायक बंधु तिर्की,मजीद अंसारी पूर्व जिला परिषद कांके,मोख्तार अहमद महासचिव अंजुमन इस्लामिया राँची, जेएमएम नेता कमरूल हक सदर रातू प्रखण्ड सहित कई समाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
आज के बैठक में मुख्य रूप से आज़म अहमद, नौशाद आलम अंसारी, जफर अंसारी, प्रो भादी प्रकाश उरांव, शिवराज महतो, अफसर आलम मौजूद थे ।
भवदीय
जफर अंसारी