मझगांव (पश्चिमी सिंहभूम), ।* कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम से दुखद खबर है। यहां होम क्वारंटाइन में रह रही एक युवती की मौत सर्पदंश से हो गई। युवती को मझगांव प्रखंड के बेनीसागर पंचायत अंतर्गत तिलोकुटी गांव में पश्चिमी बंगाल के मेदनीनगर से आए 14 मजदूरों के साथ होम क्वारंटाइन किया गया था ।
अपने घर में अलग-कमरा नहीं होने के कारण और ग्रामीणों के दबाव को देखते हुए सभी 14 मजदूर गांव से ही कुछ दूरी पर बने एक खाली मकान में रहने लगे। इसी दौरान सोमवार देर रात 12 बजे जमीन पर सोई सुनीता कुल्डी (21 वर्ष) को चिति सांप ने डस लिया। उसने पास ही सोये पति को उठाया। घर में रह रहे सभी लोगों ने टॉर्च की रोशनी में देखा तो पाया कि एक सांप सामने ही दीवार के पास था।
उसे डंडा से मार दिया गया। इसके बाद सबों ने बगल से संपर्क कर एक टेंपो मंगवाया और इलाज के लिए ओडिशा के नजदीकी अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान सुनीता ने दम तोड़ दिया।
गांव के बाहर अधूरे मकान में रह रहे थे 14 प्रवासी
सुनीता के पति मधु कुल्डी ने बताया कि हम लोग 22 मई को बंगाल से ट्रक और गाड़ी के सहारे यहां पहुंचे। गांव वाले और घर में जगह नहीं होने के कारण हम लोग एहतियात के तौर पर गांव से बाहर बने एक मकान में रहने लगे। मकान का दरवाजा भी नहीं था और फर्श भी नहीं। सोमवार रात को अचानक एक सांप ने पत्नी मधुको डस लिया। उसको इलाज के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बंगाल में वे सभी ईंट भट्ठा में काम करते थे। लॉकडाउन होने की वजह से काम बंद हो गया और हमें घर लौटना पड़ा। लेकिन अचानक हुए हादसे ने हमें तोड़ दिया है। डेढ़ साल पहले ही हमारी शादी हुई थी। साथ में रह रहे सोनाराम सिंकू ने कहा कि यह घर गांव से दूर है और काफी समय से अधूरा पड़ा हुआ है। खेत के बीच में होने के कारण तीन-चार दिन में हम लोग छह सांप को मार चुके थे, लेकिन रात में अंधेरा होने का कारण सांप नहीं देख पाए और सुनीता को सांप ने डस लिया।
अस्पताल के रास्ते में सुनीता ने तोड़ दिया दम
चिति सांप काफी जहरीला होता है। सांप काटने के बाद से ही सुनीता की तबीयत बिगड़ने लगी थी। जैसे तैसे हम लोग इंतजाम कर उसे इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। रात में ही हम लोगों ने सांप को मार दिया था। जानकारी होने के बाद मझगांव थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच के बाद शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कही ये बात
खंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि देशभर में 24 जिला रेड जोन घोषित किया गया है। वहां के अलावा दूसरी जगह से आने वाले प्रवासी मजदूरों को होम क्वारंटाइन के लिए कहा जाता है। यह हादसा कैसे हुआ की जा रही है है। तत्काल जो भी सहायता होगी परिवार को मुहैया कराई जाएगी।