ओरमांझी संवादाता मोहसिन आलम
मोतीराज देवी टीचर ट्रेनिंग महाविद्यालय सांडी ने महिला दिवस मनाया
RANCHI: ओरमांझी :मोतीराज देवी टीचर ट्रेनिग महाविद्यालय सांडी के सौजन्य से शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री चौक दरदाग सिकिदिरी चोक सहित अनेको चौक चोराहों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन महाविद्यालय के उप प्राचार्या आरफा सदफ के नेतृत्व में किया गया
महाविद्यालय की ओर से 2 मार्च से 6 मार्च 2020 तक महिला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसी कार्यक्रम के मद्देनजर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को महिलाओं के प्रति होने वाले भेदभाव व महिलाओं के समाज में अहम रोल विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसे लोगों ने खूब सराहना किया
नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमआयोजित कर समाज में महिला पुरुष के समानता की पुरजोर वकालत की गई। साथ ही महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कानूनों के सख्ती से अनुपालन पर जोर दिया गया। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर समाज में महिलाओं की स्थिति पर चिंता जताई। नाटक में तू लड़की है, तेरा कोई अधिकार नही, शोषण ही तेरा भाग्य है, क्योंकि तू लड़की है, तेरा कोई वजूद नही। जैसे संवादों के जरिये अशिक्षा पर चोट की गई वही जो छात्राओं ने यह भी दिखाने की कोशिश किया कि बगैर महिलाओं के समाज का उत्थान नहीं हो सकता है महिलाओं को पुरुषों के बराबर शिक्षा और सम्मान तो दिया जाए