Lohardaga: राज्यसभा सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू जी ने भंडरा प्रखंड के जमगांई, कचमची,भीठा,मकुंदा एवं नगड़ी इत्यादि गांव का क्षेत्र भ्रमण किए एवं ग्रामीणों के साथ बैठक किए और ग्रामीणों का हालचाल जाना और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने सबसे पहले ग्रामीणों को धन्यवाद दिए और कहा कि आप लोगों के सहयोग से झारखंड में कांग्रेस,जे एम एम , गठबंधन की सरकार बनी है और लोहरदगा से भी कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव को भारी मतों से विजयी बनाकर सरकार में प्रतिनिधित्व का मौका दिया
सरकार ने अपने पहले बजट में ही चुनाव के समय किए वादों को पूरा करने का भरसक प्रयास किया है जिसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है पहले चरण में किसानों का पचास हज़ार तक का कर्जा माफ किया जाएगा आवास के लिए अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया गया है सभी वर्गों के लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी 100 यूनिट तक का बिजली मुफ्त किया गया है कक्षा एक से बारहवीं तक के छात्रों को छात्रवृत्ति मुहैया कराई जाएगी भाजपा सरकार द्वारा बंद किए गए सभी स्कूलों को खोला जाएगा, राशन कार्ड से वंचित परिवारों का नया राशन कार्ड बनाया जाएगा आप सभी को ₹10 में धोती और साड़ी आपूर्ति की जाएगी। इस तरह कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। उन्होंने कहा कि गांव में शुद्ध पेयजल के लिए हम हर संभव मदद करेंगे प्राथमिकता के आधार पर सभी गांव में अपने सांसद निधि से इस कार्य को बहुत जल्द पूरा कराऊंगा। मकुंदा गांव में किसानों की जो सिंचाई की समस्या है उसके समाधान के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिये। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुखेर भगत, नेसार अहमद, उमेश्वर नाथ तिवारी सलीम अंसारी, राम किशोर साहू किस्सा, प्रखंड अध्यक्ष डोमना उरांव, जुगल उराव, राधेश्याम साहू संतोष पांडा, रियाजुद्दीन , चंदर उरांव, राधा देवी, सीताराम सोनी, रोशन लाकड़ा समेत कई कांग्रेसी उपस्थित थे।