राँची: जिंदा मरीज को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के मामले को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गंभीरता से लिया है। मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को 3 दिनों के अंदर मामले की जांच कराकर रिपोर्ट देने को कहा है। ज्ञात हो कि मंगलवार को चान्हो सामुदायिक कभी स्वास्थ्य केंद्र केंद्र से एक शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया था। रिम्स के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग में जब शव को पोस्टमार्टम टेबल पर लिटाया गया तो डॉक्टरों ने उसका दिल धड़कते हुए पाया। शव में जान थी। मरीज की सांसे चल रही थी यानी मरीज जिंदा था। जिसके बाद पोस्टमार्टम हाउस से उस मरीज को रिम्स के इमरजेंसी में इलाज के लिए भेजा गया। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी।
डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की मौत हो चुकी है। इस बाबत खबर छपने के बाद मंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है।