उप विकास आयुक्त ने सुनीं आम लोगों की समस्या, निराकरण के लिए दिये निर्देश
169 लोगों के आवेदन तत्काल हुआ स्वीकृत
सेन्हा/लोहरदगा
राज्य सरकार के निदेशानुसार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत आज सेन्हा प्रखंड के झालजमीरा पंचायत सचिवालय प्रांगण में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम लगाया गया। इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा द्वारा आम लोगों की समस्या सुनी गई और उसके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये। जनता दरबार में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन योजना आदि से संबंधित समस्याएं लोगों ने उप विकास आयुक्त के समक्ष रखीं।
परिसंपत्तियों का हुआ वितरण
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण उप विकासआयुक्त के कर कमलों द्वारा किया गया। इसमें 15 किसान लाभुकों के बीच सिंचाई पम्प सेट, दो लाभुकों के बीच कारीगरी कार्ड, एक दिव्यांग लाभुक के बीच ट्राईसाइकिल, एक लाभुक के बीच ब्लाइंड स्टिक, , दो लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा का स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
जिन विभागों के आवेदन प्राप्त हुए
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए कई आवेदन प्राप्त हुए। इनमे मनरेगा के7, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के लिए 01,दिव्यांग के 09 में 06स्वीकृत 03 अवशेष, , जाति/आवासीय प्रमाण पत्र का 01, पेयजल एवं स्वच्छता का 01, कृषि विभाग के 107 आवेदन में सभी स्वीकृत, वृद्धावस्था पेंशन योजना के 31, विधवा पेंशन का 03, मातृत्व अनुदान के 2,पशुपालन विभाग के दवा प्रदत लाभुकों की संख्या10, श्रम विभाग के 8 में सभी स्वीकृत,प्रधानमंत्री आवास के 38,, जाति/आवासीय/ आय प्रमाण पत्र के 01, आवेदन प्राप्त किये गये।। जनता दरबार में कुल 256 आवेदनों में 169 स्वीकृत एवं 87 अवशेष रहे। । स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्टाॅल में 32 लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई व दवाओं का वितरण किया गया।
जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), श्रम विभाग, जिला उद्योग, जेएसएलपीएस, , पेयजल एवं स्वच्छता, पशुपालन विभाग, , मनरेगा, कृषि, बाल विकास परियोजना, कल्याण, , प्रज्ञा केंद्र, , प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय के स्टाॅल लगाये गये।
लोगों को दी गई जानकारी
कार्यक्रम में
जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे ने कल्याण विभाग के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे बताया। उन्होंने कहा कि कल्याण् विभाग द्वारा छात्रवृत्ति की योजनाओं चलायी जाती हैं जो प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्चतर शिक्षा तक के लिए है। एसटी/एससी /ओबीसी छात्रों के लिए साइकिल वितरण योजना है जिसके तहत साइकिल खरीदने के लिए 3500 रूपये की राशि सीधे लाभुक के बैंक अकाउंट में दी जाती है। गंभीर रूप से बीमार होने पर इलाज हेतु चिकित्सा अनुदान योजना है जिसके तहत 10 हजार रूपये दिया जाता है।
समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अलमल ईन्दु उरांव ने विभिन्न पेंशन योजनाओं की जानकारी दी। श्री उरांव ने समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, मुख्यमंत्री समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राज्य विकलांग पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, एचआईवी एड्स पीड़ित के लिए पेंशन योजना, आदिम जनजाति पेंशन योजना आदि की जानकारी दी।
_प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कार्यक्रम में बताया कि राज्य सरकार स्नातक व स्नातकोत्तर पास बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने पर विचार कर रही है जिसके लिए उस बेरोजगार युवक/युवती का निबंधित होना आवश्यक है। निबंधन के लिए कार्यालय में आकर संपर्क किया जा सकता है या फिर ऑनलाइन (www.jharkhandrojgar.nic.in) भी निबंधन कराया जा सकता है। निबंधन के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोट साईज फोटो, आधार कार्ड नंबर, जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। ।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त आर राॅनिटा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर,कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे, समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक एआई उरांव, जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो, अंचल अधिकारी हरीशचंद्र मुंडा समेत सभी प्रखंड/अंचल स्तरीय कर्मीगण मौजूद थे।