सीनियर संवाददाता रहमतुल्लाह अंसारी
धनबाद के बाघमारा से बीजेपी बिधायक ढूलु महतो के खिलाफ बरोरा थाना में एक मामला और हुई दर्ज। इरशाद आलम ने किया शिकायत दर्ज। शिकायत के बाद पुलिस ने एक वॉल्वो गाड़ी को पुलिस ने बिधायक के पॉट्रोल पम्प के पास से किया बरामद।
इरशाद ने आरोप लगाया है कि मेरा 7 गाड़ी को बिधायक ने कब्जा करते हुवे सभी गाड़ी अपने गैराज में किया था खड़ा। फाइनेशर की गाड़ी को ऑक्शन में इतशाद आलम में खरीदा था। रंगदारी की मांग करने के बाद बिधायक ने गाड़ी को जपत कर लिया था।
रंगदारी देने के बाद भी बिधायक ने गाड़ी को नहीं छोड़ा।
मामला मार्च 2016 का है।
सरकार बदलते ही पुलिस आई हरकत में ।