सीनियर संवाददाता मोहसिन आलम
मिट्टी के शरीर मे लेप करने से कैंसर जैसे घातक बीमारी भी होते हैं दूर – डॉ0 पारसनाथ
प्राकृतिक चिकित्सा की ओर लोगों को आने की जरूरत रसायनिक चीजों से बचें लोग-रामटहल चौधरी
ओरमांझी- रांची विश्वविद्यालय रांची के मार्गदर्शन पर माटी महोत्सव का आयोजन रविवार आरटीसी महाविद्यालय दरदाग के सौजन्य से राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में ओरमांझी प्रखण्ड के हतवाल गांव के नदी किनारे आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को स्वागत बुके देकर किया गया
मिट्टी महोत्सव कार्यक्रम का नेतृत्व आरटीसी महाविद्यालय दरदाग के प्रिंसिपल डॉक्टर पारसनाथ महतो कर रहे थे मिट्टी महोत्सव कार्यक्रम में अनेकों तरह के मिट्टी संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए मौके पर मुख्य रूप से पहुंचे पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा की और ध्यान देना चाहिए रसायनिक चीजें घातक होती है जिससे लोगों को परहेज करना चाहिए लोग तत्काल ठीक होने के चक्कर में आकर अनेकों तरह की बीमारियां अपने शरीर में पाल लेते हैं जिसके चलते उन्हें लाखों रुपए खर्च करना पड़ता है वही कार्यक्रम में मिट्टी महोत्सव के संयोजक पारस नाथ महतो ने मिट्टी के महत्व को बताते हुए कि पिछले 5 वर्षों से कॉलेज के द्वारा मिट्टी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित की जा रही है ताकि लोग मिट्टी के महत्व को समझ सके वहीं उन्होंने कहा कि लोगों को प्राकृतिक की और आनी चाहिए क्योंकि मिटी के लेप लगातर लगते रहने से 52 तरह के बीमारियों को दूर करने की क्षमता है यहां तक कि कैंसर जैसे घातक बीमारी भी दूर हो सकते हैं रसायनिक चीजें शरीर के लिए घातक होती हैं जबकि मिट्टी शरीर के लिए लाभदायक होती है लोगों को मिटी का लेप जरूर लगाना चाहिए मौके पर लोगों ने अपने शरीर पर मिट्टी लेपन मिट्टी होली सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए वहीं छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिन्हें अतिथियों द्वारा मेमन्टो देखकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया मौके डॉ रूद्र नारायण महतो प्रो शैलेंद्र मिश्रा प्रो अब्दुल गफ्फार अंसारी प्रो प्रेमनाथ मुंडा पर छात्र छात्राएं एवं अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे