मोहसिन आलम की रिपोर्ट
RANCHI: मछली घर के समीप बन रहे बटरफ्लाई पार्क का प्रारूप।
*02 करोड़ की लागत से ओरमांझी में मछली घर के समीप बन रहा बटरफ्लाई पार्क*
*40 से अधिक प्रजाति के पेड़-पौधे भी होंगे, 02 फेज में पूरा किया जाएगा काम*
*31 मार्च तक काम होगा पूरा, बरसात में फेज वन चालू होने की संभावना*
ओरमांझी :- बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी में पर्यटक अब रंग-बिरंगी तितलियों का दीदार कर सकेंगे। उद्यान प्रशासन मछली घर के समीप 2 करोड़ से बटरफ्लाई पार्क बना रहा है। रेंजर रामचंद्र पासवान ने बताया कि यह राज्य का पहला बटरफ्लाई पार्क होगा। फिलहाल जमशेदपुर और नामकुम के बायोडायर्वसिटी पार्क में छोटे स्तर पर बना है। बिरसा जैविक उद्यान के निदेशक वेंकटेश्वर लू ने बताया कि पार्क 19 एकड़ में दो फेज में बनेगा। अगले वर्ष तक पर्यटक रंग-बिरंगी तितलियों का दीदार कर सकेंगे। पार्क में क्लोज व ओपन स्पेस बनेगा, जहां झारखंड में पाई जाने वाली तितलियों को रखा जाएगा। इसमें पाथवे, घेराबंदी व बागवानी के साथ बटरफ्लाई होस्ट प्लांट और नेकटार प्लांट लगाए जाएंगे।