गढ़वा संवाददाता: अमित कुमार सिंह
भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड में बिजली की लचर व्यवस्था से आम जनता परेशान है, लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है, 2 दिनों से आंधी पानी आने के चलते बिजली का पोल डैमेज हो जा रहा है तार गिर जा रही है, आज 18 घंटे के बाद पुनः बिजली भवनाथपुर में बहाल हुई, लेकिन कब तक रहेगी इसकी गारंटी विभाग भी नहीं लेटी.
हल्की भी आंधी तूफान में यहां तार गिर जाती है कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है तार की हालत दयनीय हो चुकी है, 33 हजार पर गिरने के चलते बिजली यहां 18 घंटे के बाद आज आई है.
किसान परेशान है खेती का समय है लेकिन बिजली किसानों को नहीं मिल रही है, मूंग की लहलहा रही फसल मर रहा है, लेकिन विभाग बिजली बिल प्रत्येक माह लेना नहीं भूलती, जनप्रतिनिधि मौन है बिजली की समस्या पर कोई भी ज्यादा बोलने से बच रहा है, चुनाव के समय सभी लोग इसे चुनावी मुद्दा बनाते हैं, चुनाव के बाद बिजली से ध्यान ही हट जाता है.