Home Jharkhand Kerala Monsoon Update: केरल में मॉनसून की दस्तक, बारिश के बीच राज्य...
Kerala

Kerala Monsoon Update: केरल में मॉनसून की दस्तक, बारिश के बीच राज्य के 9 जिलों में येलो अलर्ट

केरल में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल पहुंच गया है. IMD के उप महानिदेशक आनंद कुमार शर्मा ने सोमवार को कहा कि आज केरल में मॉनसून का आगमन हुआ. कम दवाब के क्षेत्र की वजह से बने अवसाद के कारण 3-4 तारीख के बीच दादरा नगर हवेली, नॉर्थ कोंकण, नॉर्थ मध्य महाराष्ट्र, दमन दीव में भारी बारिश होगी. यहां लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी.

केरल में भारी बारिश के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कन्नूर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

केरल के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक तिरुवनंतपुरम में दिन का तापमान 25 डिग्री तक चला गया है. केरल के दक्षिण तटीय इलाकों और लक्षद्वीप में बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है.

बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को इसे मॉनसून से पहले होने वाली बारिश बताया था. जबकि मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने दावा किया था कि दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून ने केरल के तट पर दस्तक दे दी है. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग ने स्काईमेट के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि फिलहाल परिस्थितियां ऐसी घोषणा करने के अनुकूल नहीं हैं.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने रविवार को कहा था कि अभी तक मॉनसून केरल नहीं पहुंचा है, हम नियमित रूप से इस पर नजर बनाए हुए हैं. 1 जून को केरल में मॉनसून के दस्तक देने का अनुमान है.

गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि केरल में इस बार मॉनसून देर से पहुंचेगा. मौसम विभाग ने बताया था कि केरल में इस साल मॉनसून पांच जून तक आ सकता है.

सबसे पहले केरल में दस्तक देता है मॉनसून!

भारत में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून हर साल जून से लेकर सितंबर तक 4 महीनों तक रहता है. आम तौर पर यह सबसे पहले केरल में दस्तक देता है. इसके बाद अलग-अलग वक्त पर यह देश की अलग-अलग जगहों पर पहुंचता है. पिछले साल अंडमान-निकोबार में मॉनसून अपनी तय तारीख से दो दिन पहले 18 मई को आ गया था लेकिन गति धीमी पड़ने से केरल में कुछ देर से पहुंचा था, जबकि पूरे देश में मॉनसून की शुरुआत 19 जुलाई को हुई थी. विभाग के मुताबिक इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा.

Share this:

Previous articleसात दिन के लिए सील हो गए दिल्ली के बॉर्डर, जानें- NCR पर क्या होगा असर
Next articleगरीबों का निवाला छीनने वालों पर कठोर कार्रवाई हो : सत्येंद्र नाथ तिवारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

विधायक प्रतिनिधि के पहल पर खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने का कार्य व शुरू

गढ़वा, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि (विद्युत) मोहम्मद नसीम अख्तर ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में खराब पड़े...

राहे में माकपा का राष्ट्रीय विरोध अभियान, किसान विरोधी विल वापस नहीं हुआ तो 25 सितम्बर को भारत बंद

राँची, माकपा का राष्ट्रीय विरोध अभियान राहे एवं लोवाहातु में चलाया गया। किसान विरोधी अध्यादेश एवं निजीकरण वापस लो, कारपोरेट के...

कालीचरण मुण्डा के देखरेख में खूंटी जिला ओबीसी कांग्रेस को मजबुत करने का लक्ष्य-सोनू ईमरान

खुंटी, जिला कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ की एक बैठक खुंटी कांग्रेस कार्यालय में हुई जसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सोनू ईमरान ने की।मौके...

सेवा सप्ताह सातवें दिन बच्चो के बीच मास्क व फल का वितरण किया गया

कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखंड के हनहट पंचायत में भा ज पा मंडल अध्यक्ष लखन उरांव की अगुवाई में रविवार...

Recent Comments

Md Anis Ansari on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
Rohit Kumar on किसान कॉल सेंटर पर कॉल करें व अपनी खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान पाएं।
Rehan on उपायुक्त की अध्यक्षता में टीएफआईआईपी की बैठक फाइनेंशियल पैरामीटर की समीक्षा