गरीबों का निवाला छीनने वालों पर कठोर कार्रवाई हो : सत्येंद्र नाथ तिवारी

गढ़वा संवाददाता अमित कुमार सिंह

गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि मैं विगत कई महीनों से गरीबों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए उनके हक का निवाला छीनने वालों के प्रति कठोर कार्रवाई की मांग कई अवसरों पर करता रहा हूं। अब जिला प्रशासन ने राशन कालाबाजारी की जांच कर अनियमितता होने की बात को स्वीकार किया है। इसके लिए जिला प्रशासन धन्यवाद का पात्र है।

उन्होंने कहा कि राज्य में एक भी गरीब भूखा ना सोए इसलिए केंद्र की नरेंद्र मोदी जी की सरकार झारखंड सरकार को भारी मात्रा में राशन की आपूर्ति कर रही है। आज राज्य के सभी गोदाम केंद्र के द्वारा आवंटित अनाज से भरे पड़े हैं। लेकिन राज्य सरकार उसे गरीबों को मानक के अनुरूप पहुंचाने में असफल है। बिचौलिया और दलाल मिलकर प्रति महीना ₹10000000 (एक करोड़ रुपए) का घोटाला कर रहे हैं, जो राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।

साथ ही श्री तिवारी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में गढ़वा जिला में पानी की भारी किल्लत है। गढ़वा जिलावासी पेयजल के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। लोगों को पीने का पानी लाने के लिए कई किलोमीटर दूर तक जाना पड़ रहा है। सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोग आज नदी और तालाब का पानी पीने को विवश हैं। लेकिन विभाग के पदाधिकारियों की उदासीनता का आलम इस बात से लगाया जा सकता है कि वे पेयजल की व्यवस्था करने के बजाए पैसे नहीं होने का रोना रो रहे हैं।

पूर्व विधायक ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जन वितरण प्रणाली में हो रहे भारी भ्रष्टाचार की जांच गढ़वा जिला में पूरी कर ली गई है। सरकार गरीबों के हक का निवाला छीनने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें दंडित करे। साथ ही साथ विगत कई महीनों से लाभुकों के हिस्से का लूटा गया अनाज का सही आकलन कर सरकार उसकी भी क्षतिपूर्ति करे। साथ ही उन्होंने पानी की किल्लत को दूर करने की मांग की है।

01/06/2020

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *