खूंटी /कर्रा—आज दिनाक 1 जुन 2020 को सरकार के महत्वाकांक्षी योजना बिरसा मुंडा हरित क्रांति के तहत आज खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड के गुनी गांव में पेड़ लगाओ पानी कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया।मौके पर खुंटी डीसी सुरज कुमार सहित जिला के समस्त प्रशासनिक पलाधिकारी मौजुद रहे।
माननीय मंत्री ने उपस्थित हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हमारे कामगार भाइयों को अपने-अपने पंचायतों में ही रोजगार मिले इसकी व्यवस्था हमारी सरकार कर रही है और इसी के तहत यह योजना का शुभारंभ किया गया है आप लोग ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ लें उन्होंने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभुकों की संख्या ज्यादा से ज्यादा हो इसका ध्यान रखा जाए ।।
कार्यक्रम के उपरांत खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक लोधमा में हुई जिसमें माननीय ग्रामीण विकास मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम आप करें बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा मनरेगा को एक असफल योजना करा देती थी मगर आज यही मनरेगा भारत के कामगारों के लिए अमृत समान काम कर रही है और यह कांग्रेस सरकार की देन है ।दूरदर्शी सोच का परिणाम है ।
खूंटी जिला ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सोनू इमरान ने कहा कि मुझे आज बहुत ही गौरवान्वित महसूस हो रहा है कि मेरे प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आलमगीर आलम साहब का कार्यक्रम को देखा और उन्हें सुना उन्होंने मंत्री महोदय और सभी लोगों का धन्यवाद दिया साथ ही कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर उन्होंने मंत्री जी से आग्रह किया कि आपका मार्गदर्शन हमेशा जिला कांग्रेस को मिलता रहे।संचालन गुलाम गौस ने किया।वही सभी पदाधिकारीयों ने माननीय मंत्री महोदय के सामने संगठन मजबुती पर अपना अपना विचार रखा।
मौके पर खूंटी जिला कांग्रेस के रामकृष्ण चौधरी खूंटी जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा खूंटी जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर गुलाम गोस खूंटी जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अरुण सांगा खूंटी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सोहेल अंसारी खूंटी जिला ओबीसी कांग्रेस के महासचिव दिलीप केसरी भोला खान और राजा खान शंभू शर्मा , अनुज केसरी, दिलीप गुप्ता , शंकर दास, संजय राम , मुकेश राम ! प्रशांत गोप राजेंद्र गुप्ता संजू मुंडा जूलियस टेटज आदि कांग्रेसी मजबूत मौजूद थे।