विश्व ब्राह्मण संघ का प्रतिनिधिमंडल पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मिला

गढ़वा संवाददाता: अमित कुमार सिंह

गढ़वा:विश्व ब्राह्मण संघ का प्रतिनिधिमंडल, झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर जी से मिलकर , झारखंड प्रदेश के मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी ब्राह्मणो के लिए और उस क्षेत्र में पूजा पाठ कराने वाले ब्राह्मण, कर्मकां डी ब्राह्मण और आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर ब्राह्मण ,इस करोना महामारी के समय आज 70 दिनों से मंदिर बंद , भक्तों का आना जाना बंद, घर में पूजा पाठ कथा बंद, जिसके चलते इन लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस जाति के लोग किसी के सामने कुछ मांग नहीं सकते, स्वाभिमानी होते हैं लेकिन पूरा समाज जानता है। यह समाज पर ही निर्भर है। भागवत कथा कर, भगवत पूजन कर ही अपना जीवन यापन करते हैं! समाज मान प्रतिष्ठा सब कुछ देता है! लेकिन इस महामारी के समय सरकारी नियमों का पालन करते हुए, सभी लोग अपने अपने घर में हैं. पूजा-पाठ बंद है, मंदिरों के कपाट बंद हैं दक्षिणा स्वरूप दान स्वरूप जो कुछ भी समाज से प्राप्त होता था। वह बंद है। ऐसी स्थिति में हमारा ध्यान सरकार की ओर जाता है! कि सरकार समाज में सबों को देख रही है। परंतु यह एक ऐसा वर्ग है जिन पर सरकार की निगाह नहीं, अतः मंत्री जी से प्रार्थना है कि अपने मुख्यमंत्री जी से सरकार से बात करके पूरे प्रदेश के ब्राह्मणों को, मंदिरों को, चिन्हित करें यह जिम्मेवारी सभी अपने पंचायत प्रमुखों को दें, सरकारी पदाधिकारियों को दें, जो भी व्यवस्था उचित हो ।ताकि सभी मंदिरों को, मंदिर पर आश्रित ब्राह्मणों को, पूजा पाठ कराने वाले, कथा कराने वाले, कर्मकंडी, ब्राह्मणों का सर्वेक्षण करके, सरकार तक पहुंचा सके । फिर सरकार इनको सहयोग सहायता प्रदान करें, सरकार का सहयोग नहीं मिलने से , परिवार सहित इनका जीवन जीना कठिन हो गया है। और हम सरकार से मांग करते हैं कि इनके लिए परमानेंट व्यवस्था हर माह करे। इनको मासिक के रूप में सरकार वेतन भी दे, इनके बच्चों को शिक्षा और परिवार को स्वस्थ, चिकित्सा की व्यवस्था भी , सरकार राज्य में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन करें, देश के 5 राज्यों में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन हो चुका है। हम चाहेंगे कि ऐसे यशस्वी मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा झारखंड में भी ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की स्थापना अभिलंब हो जिससे ब्राह्मणों का हित हो सके, आस्था का केंद्र मंदिर की सेवा हो सके। मंत्री महोदय ने विश्वास दिलाया, हम जल्द ही मुख्यमंत्री से बात करेंगे। और जरूरत पड़ी तो आप सबको को भी मिलवा करके बात करवाएंगे। आपकी मांग जायज है। हम सब इस पर त्वरित कार्रवाई करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य गण अरविंद कुमार दुबे, अरुण झा, विवेक त्रिपाठी थे.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *