संवाददाता मोहसिन आलम
ओरमांझी : राजकीयकृत मध्य विद्यालय चकला के प्रधानाध्यापिका आशा अंजू खलखो 51 वर्षिय ने मंगलवार को अपने घर लवाडीह नामकोम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । आत्महत्या के बाद नामकुम थाना की पुलीस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने को परिजनों को सौप दिया । पुलिस ने ने बताया कि किसी तरह का सुसाइड नोट घटनास्थल पर नहीं पाया गया जिस कारण प्रधान अध्यापिका की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है अंजू आशा खलखो राज्यकीय मध्य विद्यालय में2017 से प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत थी । प्रधान अध्यापिका की आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही ओरमांझी प्रखंड के शिक्षक शिक्षिकाओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी सभी शिक्षक इस निधन पर विश्वास ही नहीं कर रहे थे. शोक व्यक्त करते हुए शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सतीश बडा़ईक ने कहा कि अंजू मेम हंसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे और जब से ओरमांझी प्रखंड के चकला विद्यालय में आए हैं सभी से एक परिवार की तरह रहते थे उनके निधन से ओरमांझी प्रखंड में एक कर्मठ जुझारू एवं हंसमुख शिक्षिका को हमने खो दिए हैं जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है. वही इरबा अब्दुल कयूम अंसारी उर्दू मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक खुर्शीद अनवर ने भी प्रधानाध्यापिका के आकस्मिक मृत्यु पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानाध्यापिका मैडम काफी इमानदारी पूर्वक अपने डिप्टी करती थी जिससे सभी छात्र-छात्राएं प्रधान अध्यापिका से अपने अभिभावक की तरह अपनी बातों को रखते थे प्रधानाध्यापिका के आने के बाद स्कूल का रौनक ही बदल गया है वही चकला पंचायत की मुखिया वीना देवी ने भी प्रधान अध्यापिका के निधन पर शोक जाहिर करते हुए कहा कि मैडम सभी टीचरों एवं ग्रामीणों के साथ अच्छा व्यवहार होने के कारण सभी के दिलों में बस गई थी जिसे भुलाया नहीं जा सकता।