मेरीस मिल ब्रेड नोएडा की ओर से स्कूली बच्चों के बीच खाद्यान्न सामग्री किट का वितरण किया गया

संवाददाता: संजय साहू

बुढ़मू प्रखंड अंतर्गत राजेश्वर मध्य /उच्च विद्यालय सिदरोल बुढ़मू में सोशल डिस्टेंश बनाकर और साबुन से हांथ धुलाकर संस्था ब्रेड नोएडा के सौजन्य से 760 बच्चों को खाद्य सामग्री राहत कीट वितरण हुआ।
प्रति बच्चे 10 किलो चावल व साबुन कीट में दिया गया है। इस दौरान फादर नमन ने कहा
33 हज़ार स्कूल के बच्चों को मेरीस मिल ब्रेड के तहत निशुल्क भोजन के लिए खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है। स्कूली बच्चों को मेरीस मिल ब्रेड नोएडा के द्वारा दोपहर का भोजन भी दिया जाता है। यह संस्था गांव के गरीब स्कूली बच्चों को मदद करती है। जिससे बच्चे शिक्षा से वंचित ना रहे।

यह संस्था झारखंड के 13 जिलों में केजी से 12वीं के बच्चों को मुफ्त भोजन देती है। आगामी दिनों में भी स्कूलों में मध्याह्न भोजन इस संस्था के सौजन्य से दिया जाएगा। फिलहाल लॉक डाउन होने के कारण लोगों के बीच खाद्य सामग्री व राहत कीट का वितरण भी लगातार किया जा रहा है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *