सीनियर संवाददाता मोहसिन आलम
ओरमांझी-महाराजा मदरा मुंडा समिति ईचादाग द्वारा आयोजित महाराजा मदरा मुंडा मूर्ति अनावरण सह होली मिलन समारोह का आयोजन ईचादाग गांव में किया गया। वहीं बालक बालिकाओं का प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रांची के पूर्व सांसद श्री रामटहल चौधरी ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुभारंभ एवं मुर्ति का अनावरण कीया गया । इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रूप में खिजरी विधानसभा के पूर्व विधायक राम कुमार पाहन, ईचादाग पंचायत के मुखिया श्री रामधन बेदिया एवं ओरमांझी प्रखंड के उप प्रमुख जयगोविन्द साहू ने अपने अपने विचार रखे। रामकुमार पाहन ने कहां की मदरा मुंडा की अस्तित्व खतरे पर थी लेकिन इस तरह के आयोजन से मदरा मुंडा की सपनों का सकार होगा। आयोजन समिति को धन्यवाद दिया और होली की शुभकामनाएं दी। वहीं रामटहल चौधरी ने कहा कि समाज में कई तरह के कुर्तियां पनप चुकी है इस तरह से कार्यक्रम करने से सामाजिक कार्यों में प्रगति होती है। लोगों को जगने की जरूरत है । रामधन बेदिया ने प्रदर्शनी फुटबाल मैच के विजेता बालक टिम जिदु को एवं बालिका टिम बारीडीह को पुरस्कार से सम्मानित किया।
सुनील बेदिया एवं झूम ग्रुप द्वारा नागपुरी सांस्कृतिक आर्केस्ट्रा की प्रोग्राम चला। होली का मनोरंजन के साथ लोग एक साथ झूमे।
इस अवसर पर नरेश यादव, पुनम, कलावती देवी, भीम मुंडा, पुरुषोत्तम मुंडा, अमित कुमार मुंडा, प्रवेश, विजय मुंडा, संजय मुंडा, भोटन मुंडा, रमेश मुंडा, लालू मुंडा, चौधरी राम,बिरसा महली, सुनिल, त्रिलोकी एवं रमेश कुमार महतो के साथ हजारों लोगों को उपस्थित रही ।