शाहिद | लोहरदगा
झारखंड छत्तीसगढ़ उड़ीसा बिहार बंगाल यूपी में प्रसिद्ध लोहरदगा उर्स 19 मार्च से 21 मार्च तक होगा। जिसकी तैयारियों को लेकर बुधवार को अंजुमन इस्लामिया एडोक कमेटी की बैठक ए एडोक कमेटी के कन्वेनर हाजी शकील अहमद की अध्यक्षता में अंजुमन कार्यालय में आयोजित की गई। जहां निर्णय लिया गया कि शहंशाहे लोहरदगा हजरत बाबा दुखने शाह र०अ० का 95वां सालाना उर्स इस वर्ष 19 मार्च से लेकर 21 मार्च तक भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। बैठक में उर्स की तैयारियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसके तहत उर्स मेला मैदान, कव्वाली, उर्स मेले में सुरक्षा व्यवस्था आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
उर्स के कार्यक्रम इस प्रकार तय किए गए हैं
बाबा दुखन शाह र०अ० के 95वां उर्स के मुख्य कार्यक्रम इस प्रकार तय किए गए हैं जिसके तहत 19 मार्च को अहले सुबह फजर की नमाज के बाद परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। जिसके बाद सुबह 9 बजे से देर शाम असर की नमाज तक नातिया कलामव किरत का मुकाबला जामा मस्जिद परिसर मे किया जाएगा। वही 20 मार्च को अहले सुबह 3 बजे से गुसूल संदल व चादर पोशी की रस्म अदा की जाएगी। इसके बाद सुबह 6 बजे से कुरानख्वानी व 1 बजे से ख्वाजा गरीब नवाज ट्रस्ट के द्वारा बाबा दुखन शाह मदरसा में लंगर ख्वानी का आयोजन किया जाएगा। वहीं 20 और 21 मार्च को उर्स में आए जायरीनों द्वारा चादर पोशी व फतेहाख्वानी का प्रोग्राम लगातार जारी रहेगा।
बैठक में अंजुमन इस्लामिया एडोक कमेटी के कन्वेनर हाजी शकील अहमद, कमरुजमा कुरैशी, फिरोज अंसारी राही, हाजी अफसर कुरैशी, सैयद खालिद शाह, नेहाल कुरैशी, अफरोज कुरैशी, वासिफ कयूम, अनवर अंसारी, फारूक कुरैशी, सऊद आलम, रऊफ अंसारी, शाहिद अहमद बेलू, फिरोज अंसारी, नेसार अहमद, हाजी लुकमान, फहीम कुरैशी आदि उपस्थित थे।