RANCHI:राज्यसभा चुनाव और मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने तथा एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार पर छाए संकट के बादल के बीच झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के सातवें कार्यदिवस की शुरुआत अब से कुछ देर में होने वाली है। अब तक बजट सत्र में सदन प्राय: शोर-शराबे और हंगामे में डूबा रहा। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग को लेकर एक दिन भी सदन की कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से नहीं चल पाई। भाजपा विधायकों का वेल में आकर कार्यवाही बाधित करने का क्रम जारी है
गुरुवार को एक बार फिर भाजपा विधायक बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष बनाने के मसले पर अपना विरोध दर्ज करा सकते हैं। हालांकि इससे पहले चुनाव आयोग ने झारखंड विकास मोर्चा के भाजपा में विलय को मंजूरी दे दी है। जबकि विधानसभा के स्पीकर का कहना है कि वे इस मामले में कानूनी सलाह ले रहे हैं।
थोड़ी देर में शुरू होगी सदन की कार्यवाही, नेता प्रतिपक्ष पर अड़ी भाजपा
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश