Home Jharkhand आरटीई के तहत बीपीएल परिवार के बच्चों का नामांकन

आरटीई के तहत बीपीएल परिवार के बच्चों का नामांकन

सीनियर संवाददाता विजय मिश्रा

निजी स्कूलों के 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन

जिला प्रशासन ने बनाया हेल्प डेस्क

कलेक्ट्रेट बिल्डिंग, रुम नंबर-113, ब्लाॅक ए में बनाया गया हेल्प डेस्क

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार के अंतर्गत निजी स्कूलों की प्रवेश स्तर की सीटें, रांची के बीपीएल परिवारों के बच्चों के लिए खुली हैं। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) के अनुपालन में गैर सहायता प्राप्त निजी विद्यालय के प्रवेश कक्षा में कुल सीटों का 25 प्रतिशत सीटों पर बीपीएल परिवार के बच्चों का नामांकन किया जाना है।

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची के निदेशानुसार अभिभावकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। रांची समाहरणालय, ब्लाॅक ए स्थित कमरा संख्या-113 में ये हेल्प डेस्क कार्यरत है। जहां अभिभावक नामांकन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी या मदद ले सकते हैं। जानकारी के लिए कार्यालय कार्यावधि में मोबाइल नंबर 9304306945 और 9031399230 में भी अभिभावक संपर्क कर सकते हैं।

आवेदन वेबसाइट www.dseranchi.com पर ऑनलाइन 11 मार्च 2020 से 28 मार्च 2020 तक भरा जायेगा। भरे गये आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर सभी दस्तावेजों को संलग्न कर संबंधित विद्यालय के कार्यालय में 05 अप्रैल 2020 तक जमा किया जा सकेगा।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd