गढ़वा संवाददाता:- अमित कुमार सिंह
भवनाथपुर : भवनाथपुर में बिजली विभाग की लापरवाही इस कदर बढ़ती जा रही है कि थाना रोड से थाना जाने के क्रम में बिजली का ट्रांसफार्मर के नीचे विद्युत प्रवाहित अर्थिंग तार की चपेट में आने से एक गर्भवती भैंस की मृत्यु हो गई, वह गर्भवती भैंस चपरी गांव निवासी टूना साह का है.
बिजली विभाग इतना लापरवाह है कि विद्युत प्रवाहित ट्रांसफार्मर की घेराबंदी भी नहीं की गई है उसे खुला छोड़ दिया गया है, उसी रास्ते से बच्चे अवधूत भगवान राम स्कूल की तरफ आते हैं, आसपास हरा भरा काफी संख्या में पेड़ है जिसके ऊपर से 33 हजार के हाईटेंशन तार ले जाया गया है, तनिक भी बारिश होने पर पेड़ तार से सटती है और पेड़ में भी विद्युत प्रवाहित हो जाती है, भवनाथपुर ग्रामवासी बिजली विभाग की इस हरकत से काफी गुस्से में है.
बिजली विभाग के एसडीओ सुभाष प्रसाद ने बताया कि ट्रांसफार्मर की अर्थिंग से गर्भवती भैंस को करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई है, उस भैंस मालिक को सरकारी प्रावधान के अनुसार उसकी छती पूर्ति की जाएगी.