राँची संवाददाता:-मोहसिन आलम
डीडीसी ने बैठक में प्रखंड में चल रहे योजना की जानकारी लिया और काम में तेजी लाने की बात कही
ओरमांझी – उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक की गई जिसमें प्रखंड के सभी पदाधिकारी कर्मी उपस्थित हुए इस बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा के तहत विरसा हरित ग्राम योजना नीलाम्बर-पीतम्बरम जल समृद्धि योजना शहीद पोटो हो खेल विकास योजना एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई कुटे बारीडीह औरमांझी कर्मा इरबा कुच्चू के रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है की प्रति पंचायत डेढ़ सौ लोगों को मनरेगा के तहत काम उपलब्ध कराना है मानव दिवस सृजित करना है वह क्यों नहीं हुआ सभी 18 पंचायत में 1899 लेबर लगे हुए हैं कुछ पंचायतों की स्थिति बहुत अच्छी है वहां के रोजगार सेवकों को और मेहनत करने के लिए बोला गया है पूरी टीम को टीम भावना से कार्य करने के लिए बोला मेड़बंदी, टीसीवी, फील्ड बंद ,बागवानी सड़क के किनारे लाइन प्लांटेशन इत्यादि कार्य को प्रमुखता से करने का आदेश दिया गया है उन्नीस बीस के प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण करने का आदेश दिया गया है अभी प्रखंड में 25% आवास पूर्ण हुए हैं लॉक डाउन के कारण आवास का काम भी स्लो गया था आने वाले समय में आवास का कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है साथ ही साथ सभी पंचायतों को 15 फाइनेंस और 14 फाइनेंस का काम करने का भी आदेश दिया गया है । सभी पंचायतों में इच्छुक लोगों को नए जॉब कार्ड देने और काम मांगने के साथ ही रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है जो लोग प्रवासी मजदूर हैं उनको विशेष रूप से जैसे ही वह होम करंटाइन से बाहर आएंगे उनको कार्ड /काम देने का निर्देश दिया गया है। मौके प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिनव स्वरूप अंचल अधिकारी शिव शंकर पांडे जिला से परियोजना पदाधिकारी मनरेगा से ऋतुराज के अलावा सभी पंचायत के पंचायत सचिव जनसेवक कनीय अभियंता ग्राम रोजगार सेवक इत्यादि बैठक में लॉक डाउन का पालन करते हुए दूर दूर बैठे थे।