रामकृष्णा एकैडमी बुढ़मू में 14 जून को आर्सेनिक एल्बम 30 की कैंप में शामिल हो: विद्यालय प्रबंधक समिति
बुढ़मू संवाददाता:- संजय साहू
बुढ़मू : भारत सरकार आयुष मंत्रालय की आर्सेनिक एल्बम-30 मानव शरीर के लिए इम्यूनिटी बूस्टर के नाम से जाना जाता है। यह दवा मानव शरीर को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर रोगों से लड़ने की शक्ति शरीर को देती है। कोवीड-19 में शरीर की युम्यूनिटी बढ़ाने में यह दवा लाभकारी होगी। दवा की जानकारी देने के लिए 14 जून रविवार को राम कृष्णा एकैडमी बुढ़मू परिसर में कैंप लगाया जायेगा। और होमियोपैथी के अनुभवी चिकित्सको के द्वारा नियमित सेवन के लाभ को बताया जायेगा। साथ ही दवा निशुल्क वितरण किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी देते हुए। रामकृष्णा एकैडमी बुढ़मू के प्रबंधक समिति ने कहा 14 जून रविवार को सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक कैंप लगेगा। इस लिए प्रखंड सहिंत आस पास के लोग निर्धारित स्थान पर समय से पहुंचकर लाभ उठाये। कैंप में शामिल होने वाले से निवेदन है कि मस्क लेकर आये।