अवैध रूप से राशन कार्ड इस्तेमाल करने के संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी की अध्यक्षता में छोटकाकाना क्षेत्र में चलाया गया जांच अभियान

रामगढ़ संवाददाता मुजफ्फर हुसैन

जांच के क्रम में 3 लोगों को अवैध तरीके से राशन कार्ड रखने के संबंध में पाए गए दोषी

विगत कुछ दिनों से चलाए जा रहे जांच अभियान में दोषी पाए गए सभी व्यक्तियों पर एफ आई आर दर्ज कर किया जा रहा है वसूली का कार्य*

रामगढ़: मंगलवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री के के राजहंस की अध्यक्षता में रामगढ़ के छोटकाकाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से राशन कार्ड रखने एवं इसका लाभ लेने के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया।

जांच के दौरान कुल 3 लोगों को सरकार द्वारा राशन कार्ड रखने हेतु जारी किये गए गाइडलाइन में अयोग्य होते हुए भी अवैध तरीके से राशन कार्ड इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया। जिसके बाद सभी दोषियों पर एफ आई आर दर्ज करते हुए अभी तक उनके द्वारा प्राप्त किए गए खाद्यान्न की राशि सदृश्य बाजार दर पर 12% प्रति वर्ष के बयाज पर वसूलने की कार्रवाई की जा रही है।

विगत कुछ दिनों से अवैध रूप से राशन कार्ड धारियों के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान में जिन लोगों को भी दोषी पाया गया है उन सभी पर आईपीसी की धारा 420/468/120b/ 188/ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005/ झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2019 की धारा 7 आदि के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनसे अब तक प्राप्त किए गए खाद्यान्न की राशि सदृश्य बाजार दर से 12% प्रतिवर्ष के ब्याज पर वसूलने की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री के. के राजहंस ने सभी जिलेवासियों से कहा कि जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में वैसे लोग जो कि अयोग्य होते हुए भी राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं के खिलाफ तीव्र गति से जांच अभियान चलाया जा रहा है एवं दोषियों के खिलाफ वसूली एवं एफ आई आर दर्ज करने जैसी कार्रवाई की जा रही है। इसलिए पूरे जिले में जो व्यक्ति भी अयोग्य रूप से राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं वे स्वेच्छा से नजदीकी प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जाकर अपना राशन कार्ड जमा कर दें अन्यथा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

*_जांच अभियान के जिला आपूर्ति कार्यालय में कार्यरत लिपिक श्री पुलक कुमार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर श्री अमित कुमार भी शामिल थे।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *