झुमरीतिलैया (कोडरमा): एनसीसी कोडरमा 45 बटालियन के द्वारा शुक्रवार को झुमरीतिलैया के महाराणा प्रताप चौक से एक जागरूकता रैली निकाली गई जो कि पूर्णिमा टॉकिज होते हुए स्टेशन रोड होते हुए झंडा चौक पहुंचकर संपन्न हुई। इसमें एनसीसी छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे जिसमें लिखा था चेहरे पर मास्क लगाना है कोरोना को भागना है। शारीरिक दूरी का पालन करें , स्वच्छता अपनाओ कोरोना को जड़ से हटाओ, रैली में शामिल एनसीसी कैडेट के अलावा अधिकारीगण शामिल थे। रैली के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं अनावश्यक रूप से घरों के बाहर नहीं निकलने तथा सरकार और प्रशासन के गाइड लाइनों का पालन करने को लेकर आम अवाम को जागरूक करने का आह्वान किया गया।
रैली में मुख्य रूप से कोडरमा 45 बटालियन के विशेष सेवा मेडल सेना मेडल कृत्रिचक कर्नल उदय कुमार यादव, सुबेदार मेजर आरएन मंडल सबुदार टेकचंद एनसीसी ऑफिसर रूप से शामिल थे। इस अवसर पर कर्नल उदय कुमार यादव ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से समाज के हर तपका को परेशानी झेलनी पडी है। इसमें चिकित्सक, पुलिस प्रशासन , सफाईकर्मी की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता है। इन दिनों एनसीसी कैडेट सामाजिक दायित्व के तहत बैंकों एवं जिला प्रशासन के द्वारा लगाये जा रहे स्क्रीनिग सेंटर में अपनी महती भूमिका निभा रहे है। ऐसे कैडेटों के द्वारा बैकों में दी जा रही सेवा एवं उनके द्वारा बताए जा रहे कि शारीरिक दूरी के साथ.साथ मास्क का उपयोग अवश्य करें एवं सैनिटाइजर के साथ-साथ हाथ धोने की प्रक्रिया को अपनाएं। जागरूकता रैली में हवलदार मेजर नवीन दिग्गा, हवलदार संतोष कुमार, हवलदार अनिल टोपो, हलवदार वीवी टोपो, एनसीसी के अंडर ऑफिसर राखी कुमारी, नरोसरिया भारती, कैडेट कंजली कुमारी, सृष्टि कुमारी, खुशबू कुमारी पूनम कुामरी, रिकू कुमारी अंडर ऑफिसर प्रशांत तिवारी, सुदीप अधिकारी, अंकित भदानी, अविनाश सिंह, साहब हक शामिल थे।
JharkhandJharkhand NewsKoderma
चेहरे पर मास्क लगाना है, कोरोना को भगाना है
Recent Comments
on कुडू से चोरी की गई मोटरसाइकिल चतरा से बरामद, शातिर चोर गिरफ्तार।
on किसान कॉल सेंटर पर कॉल करें व अपनी खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान पाएं।
on सीसीएल के युवा विद्युत इंजिनियर ने शरीर मे करंट दौड़ा कर की आत्महत्या
on चोरों के लिए नही है लॉक डाउन,चोरी जोरो पर जारी है
on लॉक डाउन की अवधि में कालाबाजारी करने के आरोप में खरौंधी प्रखंड के थाना प्रभारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा दोनों डीलर को गिरफ्तार किया गया
on कोरोना का क़हर और भारतीय जनभावनाएँ
on दूसरे राज्यों में फंसे अपनों को 15 तरीकों से पहुंचा सकते हैं सरकारी मदद
on लॉकडाउन में प्रेमिका से मिलने गए युवक की ग्रामीणों ने की हत्या, खेत में फेंका शव
on भारत में इस साल से उपलब्ध होगी 5G सेवा, AIRTE और JIO एक बार फिर आए आमने-सामने
on लोहरदगा नगर क्षेत्र स्थित मेन रोड बस स्टैंड के समीप वरदान हॉस्पिटल का उद्घाटन
on सुदेश ने तोड़ा भाजपा से गठबंधन, बोले : 26 सीट पर है हमारी तैयारी, कांग्रेस नेता प्रदीप बलमुचु आजसू में शामिल
on सुदेश ने तोड़ा भाजपा से गठबंधन, बोले : 26 सीट पर है हमारी तैयारी, कांग्रेस नेता प्रदीप बलमुचु आजसू में शामिल