सदन को गुमराह करने वाले विधायकों पर कार्रवाई करे विधानसभा अध्यक्ष: एस अली
रांची: रांची के कडरू स्थित ईदगाह के पास बीते मंगलवार यानी 16 मार्च को हुई घटना की झारखंड छात्र संघ ने निंदा की है। संघ के अध्यक्ष एस.अली ने कहा कि इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं मांग करता हूं इस घटना की जांच हो और दोषियों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई हो। वहीं एस अली ये भी कहा कि पिछले 59 दिनों से लोकतांत्रिक तरीके से सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खेलाफ़ धरने पर बैठी महिलाओं के धरना प्रदर्शन को हटाने की मांग अनुचित है।
उन्होंने झारखंड विधानसभा में विधयाक नवीन जयसवाल सहित भाजपा के अन्य विधायकों के द्वारा सदन में धरना प्रदर्शन को लेकर बेबुनियाद और मनगढ़ंत बात कही गयी कि धरने पर बैठी महिलाओं व लोगों द्वारा संप्रदायिक भाषण और समुदाय विशेष के लोगों को टारगेट किया जा रहा है, विधायकों का यह आरोप निराधार है।
विधानसभा अध्यक्ष को ऐसे विधायकों पर सदन को गुमराह करने के आरोप में कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही साथ भाजपा के बड़े नेताओं द्वारा घटने को तुल देकर रांची में भय का माहौल बनाकर सम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है, जिसपर मुख्यमंत्री को संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई करणी चाहिए।