सीनियर संवाददाता विजय मिश्रा
झारखंड सरकार के आदेश के बाद बहुत सारे स्कूल, कॉलेजेस एवं कोचिंग संस्थान अभी भी खुले हुए थे। एन.एस.यू.आयी कांग्रेस छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने रांची शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेजेस एवमं कोचिंग संस्थानों को बंद करवाया ।
बंद करवाये गए स्कूलों एवं कोचिंगों में, केंद्रीय विद्यालयों के सभी शाखाएं,सत स्टेफेन स्कूल,बायोम कॉचिंग,फ्लोरेंस नाईट एंजेल स्कूल, लक्ष्य अकादमी, ब्रदर्स अकादमी, एस्कोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, और जहा जहा से अभिवावकों ने कॉल कर के बताया उन स्कूलों के प्रिंसिपल से फ़ोन पे बात कर के भी बंद करवाया। इंदरजीत सिंह ने बताया कि अगर सरकार के विरुद्ध जा के अगर कोई स्कूल या कोचिंग संस्थान कल से खुले पाए जाते है तो वहां तुरंत तालाबंदी किया जाएगा। बंद करवाने में इंदरजीत सिंह, आकाश रजवार, अमन यादव, आकाश कुमार, प्रणव राज, हिमांशु यादव, विक्की पांडेय,विशाल मिश्रा, राकेश, रवि, मौजूद थे