अविराम ए गुप ऑफ institution बी0एड0, डी0एल0एड0, डी0फार्मेसी, बी0एस0सी0 नर्सिग जैसे पाठयक्रमों के द्वारा लोहरदगा और लातेहार जिले में षिक्षा की रोषनी फैला रहा है और परीक्षा परिणाम में झारखंड की राजधानी समेत बडे शहरों को पीछे छोडते हुए प्रतिवर्ष अविराम नया इतिहास रच रहा है अपने ही कीर्तिमानों केा तोड रहा है । वर्ष 2016 से संचालित डी0एल0एड0 पाठयक्रम के अंतर्गत सौ सीट पर प्रतिवर्ष बालक-बालिकायंें प्रवेष पाते है जिसमें लोहरदगा ही नहीं नेतरहाट से लेकर राॅची , डाल्टनगंज, पलामू, सिमडेगा, राॅची से लेकर झारखंड के अनेकांे जिलांे के प्रषिक्षु प्रषिक्षण हेतु आते है । अविराम में मानकांे और षिक्षा की गुणवत्ता के साथ कभी भी किसी प्रकार का समझौता नही किया गया जिसका परिणाम रहा है कि राॅची विष्वविद्यालय से लेकर झारखंड अधिविद्य परिषद् के परीक्षा परिणाम में अविराम के प्रषिक्षु स्थान मात्र ही नहीं पाते हंै प्रथम स्थान पर रहते हैं । लोहरदगा जिले के निवासी श्री कन्हैया सिंह की पुत्री श्वेता सिंह ने डी0एल0एड0 वर्ष 2019 के झारखंड अधिविद्य परिषद, राॅची के परीक्षा परिणाम में अन्य सभी सरकारी, गैर सरकारी महाविद्यालयों को काफी अंको के अंतर से पीछे छोडते हुए 91 प्रतिषत अंक प्राप्त किये श्वेता न केवल पढाई में अपितु पढाई के साथ साथ शास्त्रीय नृत्य में भी पारंगत है श्वेता के पिता स्वयं को बेटियों का पिता होने पर गौरवषाली मानते है तथा अपनी सभी बेटियों की षिक्षा के साथ साथ उनको संस्कार भी दे रहे है । झारखंड में तृतीय स्थान पर कुडू की नेहा यादव है उन्हंोने 88.42 प्रतिषत अंक प्राप्त किये है तृतीय स्थान सुषमा मिंज 87.85 प्रतिषत , चतुर्थ स्थान बीणा कुमारी 87.78 प्रतिषत, पंचम श्वेता कुमारी 87.28 प्रतिषत , षष्ठ स्थान लिवेन्स मिंज 86.21 प्रतिषत , अष्टम किरण कुमारी 86.14 प्रतिषत, नवम स्थान आषीषण उराॅव 85.57 प्रतिषत, दषम स्थान अभिषेक कुमार 85.07 प्रतिषत के साथ रहे। अविराम के परीक्षा परिणाम पर सचिव श्री इन्द्रजीत कुमार भारती ने व्यक्तिगत रुप से अभिभावकों से बात कर उनको बधाई दी तथा अविराम की प्राचार्य डा0 प्रतिमा त्रिपाठी एवं सभी व्याख्याताओं के उनके अनुषासन तथा गुणवत्तापूर्ण षिक्षण के लिए बधाई दी । रोजमेरी, रितु, ममता, रीतिका, रेणुका, पवन, पंकज, रुखसार, अकबर, जंगबहादुर सुनील, आफताब, कुंदन, साक्षी, पंकज कुमार, मनु, षिवषंकर, विनोद, लक्ष्मण, विरेन्द्र इत्यादि ने सभी प्रषिक्षुओं और अभिभावकों को शुभकामना दी । प्राचार्य डा0 प्रतिमा त्रिपाठी ने कहा कि अविराम के परीक्षा परिणाम ने पूरे झारखंड में लोहरदगा जिले का मान बढाया है और इस हेतु सचिव अविराम को श्री नितिन मदन कुलकर्णी, स्वास्थ्य सचिव झारखंड सरकार राॅची, श्रीमती सुमन गुप्ता. आई0जी0रेल, श्री रतन कुमार पूर्व कार्मिक सचिव , श्री जे0 आर0 के0 राव पूर्व केन्द्रीय सचिव भारत सरकार, श्री मानस सतपथी भारत में प्रदान के प्रमुख, श्रीमती कामिनी कुमार प्रतिकुलपति राॅची विष्वविद्यालय राॅची , श्री पी0के0 वर्मा छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं श्री ब्रजेष कुमार राष्ट्रीय योजना समनवयक राॅची विष्वविद्यालय राॅची, श्री सुदर्षन भगत सांसद लोहरदगा, श्री सुखदेव भगत पूर्व विधायक लोहरदगा .श्री ओम सिंह, श्री चंद्र प्रजापति अध्यक्ष माटी कला बोर्ड, श्री संजय बर्मन, श्री सुरेन्द्र उराॅव , लाल गुडडू नाथ सहदेव, त्रिवेणी दास, इत्यादि ने बधाईयाॅ दी , सचिव अविराम ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि अभी बहुत प्रयास करने है ऐसे ही सहयोग बना रहे अविराम चाहता है षिक्षा और रोजगार को ही स्थानियों को कही बाहर जाना न पडे।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
on किसान कॉल सेंटर पर कॉल करें व अपनी खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान पाएं।
on उपायुक्त की अध्यक्षता में टीएफआईआईपी की बैठक फाइनेंशियल पैरामीटर की समीक्षा