नप की जमीन पर अवैध कब्जा कर हड़पने का हो रहा प्रयास
लोहरदगा नगर परिषद क्षेत्र के खाद गढ़ा स्थित नगरपालिका के सरकारी जमीन पर मोहल्ले के ही कुछ लोगों के द्वारा खटाल खोलकर अवैध कब्जा कर उसे हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर मोहल्ले वासियों ने नगरपालिका में आवेदन देते हुए अवैध कब्जा करने वालों से नप की जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुए खटाल हटवाने की मांग की है। नप को दिए आवेदन में कहा गया है कि नगरपालिका की बाउंड्री ध्वस्त है। और अंदर में कुछ लोगों द्वारा खटाल खोल कर वहां गोबर व अन्य गंदगी भी फैलाई जा रही है। जिस कारण मोहल्ले में मच्छर व अन्य कीटाणुओं का प्रकोप भी बढ़ रहा है। और दुर्गंध से लोगों का जीना भी मुहाल हो रहा है। मोहल्ले वासियों ने कहा कि उक्त जमीन नगरपालिका की है। जिसके बगल में ही मैरिज हॉल का निर्माण हो रहा है। वहीं पानी की घोर किल्लत को देखते हुए बोरिंग करा कर पानी की आपूर्ति भी मोहल्ले वासियों को की जा रही थी। अब वहां दिनभर भर नशेड़ी व जुआरियो का जमावड़ा लगा रहता है। तथा इन लोगों द्वारा दिनभर गाली गलौज व अभद्रता भरी हरकत की जाती है। जिस कारण मोहल्ले वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मामले पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच कराकर जमीन को खाली कराने का प्रयास किया जाएगा।