भवनाथपुर थाना प्रभारी चंद्र भूषण सिंह की बड़ी कार्रवाई, लगभग आधा दर्जन मोटरसाइकिल को पकड़ कर लाया गया थाना
गढ़वा संवाददाता:- अमित कुमार सिंह

भवनाथपुर : झारखंड के डीजीपी एमवी राव के आदेश देने के बाद दोपहिया वाहनों की विशेष जांच अभियान आज भवनाथपुर थाना प्रभारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एएसआई अनुज कुमार सिंह ने खरौंधी मोड़ पर चलाई, जिसमें लगभग आधा दर्जन मोटरसाइकिल को पकड़ कर भवनाथपुर पुलिस ने थाने ले गई.
एएसआई अनुज कुमार सिंह के द्वारा हेलमेट, मुंह पर मास्क या गमछा, एवं मोटरसाइकिल की आवश्यक कागजात की जांच किया गया जिसमें लगभग आधा दर्जन मोटरसाइकिल पकड़ा गया.
थाना प्रभारी चंद्र भूषण सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि राज्य में दो पहिया वाहन से कई वारदात को अंजाम दिया जा रहा है, जिसके लिए समय-समय पर भवनाथपुर पुलिस के द्वारा जांच अभियान चलाई जाती है, साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने हेतु मुंह पर मास्क या गमछा लगाना अति आवश्यक है जिसके लिए भवनाथपुर पुलिस ने कमर कस विशेष अभियान चला रही है.