कोडरमा जिले में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर 25 लाख का इनामी दस्ते एक नक्सली बच निकला
Kodarma:- सीआरपीएफ व जिला पुलिस की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हाे गया। जबकि मगध रेंज का 25 लाख का इनामी नक्सली जाेनल कमांडर प्रद्युम्न शर्मा भागने में सफल रहा। सीआरपीएफ के मुताबिक, प्रद्युम्न शर्मा काे भी गाेली लगी है। वहीं, मारा गया नक्सली श्रवण मांझी गया (बिहार) के फतेहपुर का रहने वाला था। घटना गुरुवार दोपहर 3 बजे की है।
सीआरपीएफ 22 बटालियन के सहायक कमांडेंट परमजीत कुमार ने बताया कि बिहार और झारखंड की सीमा पर पेट्रो जंगल की महावर पहाड़ी पर नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। सीआरपीएफ ने मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया है। घटनास्थल से एक एके-47, एक अमेरिका मेड राइफल, रेडियो सेट व मोबाइल बरामद किया गया है।
सीआपीएफ काे जंगली इलाके में प्रद्युम्न शर्मा दस्ते की सक्रियता की जानकारी मिली थी। इसके बाद दोपहर 12 बजे सीआरपीएफ के 30 जवान व स्थानीय पुलिस के साथ सर्च अभियान शुरू किया गया। इसी क्रम में सुरक्षा बल के जवान जैसे ही जंगल में पहुंचे कि नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों की फायरिंग में सहायक कमांडेंट परमजीत कुमार बाल-बाल बचे। नक्सलियों की गोली उनके टोपी पर लगी।