एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के इन्फॉर्मेशन सेल प्रदेश अध्यक्ष के कमल किशोर चौबे का खलारी दौरा।
खलारी संवाददाता, पवन गुप्ता
जिस तरह से पूरे देश में भ्रष्टाचार चरम पर है यैसे में देश के 28 राज्य में हमारी संस्था भ्रष्टाचार पर कार्य कर रही है उक्त बातें एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के इन्फॉर्मेशन सेल प्रदेश अध्यक्ष के कमल किशोर चौबे ने डकरा स्थित वीआईपी के सभागार में पत्रकारों से बात चीत में कही।उन्होनें कहा कि यह संस्था इस कोरोना महामारी मे देश के विभिन्न प्रदेश में फंसे मजदूरों को उनके गंतव्य तक तथा वैसे गरीब परिवारों को खाद सामग्री पहुँचने में अहम भूमिका दी है। और आगे भी लोगो की सेवा में तत्पर रहेगी।उन्होंने कहा कि लगतार कोयलांचल से भी भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी उसी को देखते हुवे खलारी का दौरा पर आए है और इस कोयलांचल में भी यह संस्था कार्य कर रही है इस दैरान झारखण्ड प्रदेस आरटीई सेल के अध्यक्ष रघुराय मेहता ,प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चौहान, राँची जिला अध्यक्ष प्रवेश चौहान, दीपक गुप्ता मौजूद थे।