*RANCHI* बिहार में जहां कोरोना वायरस से पीड़ित कई मरीज मिले हैं, वहीं, उसके पड़ोसी राज्य झारखंड
में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. हालांकि, यह राहतभरी खबर है. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में कुल 53 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई है. इनमें से 43 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी 15 सैंपल का रिजल्ट आना बाकी है. वहीं, आज रिम्स में 2 और MGM में 3 सैंपल लिए गए. जबकि ट्रैवलिंग हिस्ट्री वाले 414 पैसेंजर सर्विलांस पर हैं. 121 पैसेंजरों ने 28 दिन का ऑब्जरवेशन पीरियड पूरा कर लिया है.
बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर को 20 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है.
उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई मन्दिर न्यास समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया. अब श्रद्धालु 14 अप्रैल तक मंदिर में पूजा-पाठ नहीं कर पाएंगे. हालांकि मंदिर समिति विधिवत तरीके से प्रत्येक दिन मंदिर में पूजा-आरती जारी रखेगी. रजरप्पा मंदिर के चार सौ साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि इसे आम श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है.
भक्तों को सूचना देने के लिए लगाये जाएंगे पोस्टर
बैठक में डीसी संदीप सिंह, एसडीओ अनंत कुमार, चितरपुर बीडीओ, छिन्नमस्तिका मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष अशेष पंडा, सचिव शुभाशीष पांडा के अलावे असीम पंडा, लोकेश पंडा सहित कई दुकानदार मौजूद थे. वहीं, आम श्रद्धालुओं तक बंद की सूचना पहुंचाने के लिए गोला-चितरपुर व चितरपुर ओवरब्रिज और रामगढ़ शहर में बैनर पोस्टर लगाने का निर्णय लिया गया है. इस आदेश के बाद मंदिर परिसर में स्थित ज्यादातर दुकानदारों ने भी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है. जिला प्रशासन के आदेश का पालन कराने के लिए इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी के साथ पुलिस के जवानों को परिसर में तैनात किये जाएंगे.