Home Jharkhand जागरूकता कर्यक्रम में बताई गई बातों से अन्य को भी परिचत कराएं:...

जागरूकता कर्यक्रम में बताई गई बातों से अन्य को भी परिचत कराएं: मनीषा तिर्की

लोहरदगा ब्यूरो संवाददाता

सेन्हा के बदला में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लोहरदगा:
सेन्हा प्रखंड के बदला मैदान में बुधवार को होप तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 से संबंधित बातों की जानकारी महावारी के दौरान शरीर की देखभाल एक सुरक्षित गांव का निर्माण तथा बाल संरक्षण, भारत के संविधान प्रदत अधिकारों से संबंधित बातों की जानकारी एवं विचार-विमर्श को ले किया गया मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी। उपस्थित किशोरियों एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए मनोरमा एक्का ने कहा की वर्तमान समय में सभी किशोरियों एवं महिलाओं को हर तरह से जागरूक रहने की आवश्यकता है । अपने शरीर की देखभाल हेतु थोड़ा समय दें सही पोषण शरीर को तभी एक स्वस्थ मां और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की ने कहा की इस तरह का कार्यक्रम एक सराहनीय कदम है, ऐसे कार्यक्रमों का लाभ समाज में सुरक्षित माहौल बनाने में अपनी भूमिका अदा करेगी। ऐसे माहौल में सभी जगह पहुंच पाना मुश्किल है लेकिन आप सभी उपस्थित महिलाएं एवं किशोरियां यहां जो कुछ भी सीखते हैं, उनको अपने गांव घरों और आस-पड़ोस के लोगों के बीच बाटेंगे यही सबसे बड़ा सहयोग होगा । हम सब मिलकर एक बेहतर समाज का निर्माण करेंगे । इस अवसर पर भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों एवं कर्तव्यों की भी जानकारी दी गई साथ ही साथ संविधान प्रदत्त मूल्यों को जीने की भी बात की गई न्याय समता, बंधुता एवं स्वतंत्रता जैसे मूल्यों को अपने दिन प्रतिदिन के जीवन में जीने हेतु उपस्थित लोगों को प्रेरित किया गया । माहवारी से संबंधित भ्रांतियां एवं सच्चाई पर भी बातचीत हुई ट्रैफिकिंग को मिलकर रोकने की भी बात कही गई बाल संरक्षण पर भी चर्चा की गई इस अवसर पर विभिन्न गांव से किशोरियों एवं महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को मास्क, सैनिटाइजर, तथा सैनिटरी पैड एवं सुरक्षित गांव निर्माण एवं सुरक्षित माहवारी पर पुस्तक भी दी गई । मौके पर अरविंद वर्मा, उज्ज्वल कुशवाहा, सीता उरांव, ममता उरांव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के परवेज आलम, मनसा, एवं पूनम आदि मौजूद थे।

Share this:

Previous articleखलारी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह ।
Next articleसंयुक्त मोर्चा ने हड़ताल को लेकर रणनीति बनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

मनरेगा योजनाओं में गति देने के उद्देश्य से बीडीओ ने की बैठक,

2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा करने का निर्देश भंडरा । प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में...
Read more

मोटरसाइकल सवार उचक्कों ने महिला से झपट लिए 49900।

कुडू - लोहरदगा: कुडू मेन रोड में गुरूवार 1 अक्टूबर को दिनदहाड़े मोटरसाइकिल में सवार दो उचक्कों ने बैंक से पैसे...
Read more

गगारी पंचायत में आदिवासी परिवार का धर्म परिवर्तन कराये जाने का मामला प्रकाश में आया

मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची रांची के ओरमांझी प्रखंड के गगारी पंचायत में आदिवासी परिवार का धर्म परिवर्तन कराये जाने...
Read more

धर्म कॉलम कोड की मांग को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों का साथ आदिवासी समाज के लिए बहुत खुशी की बात:- आदिवासी सरना धर्म गुरु बंधन...

मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची रांची:- राष्ट्रीय आदिवासी सरना धर्म के अध्यक्ष एवं धर्म गुरु बंधन तिग्गा झारखंड...
Read more

Recent Comments

Md Anis Ansari on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
Rohit Kumar on किसान कॉल सेंटर पर कॉल करें व अपनी खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान पाएं।
Rehan on उपायुक्त की अध्यक्षता में टीएफआईआईपी की बैठक फाइनेंशियल पैरामीटर की समीक्षा