खलारी संवाददाता, पवन गुप्ता
डकरा: कोयला उद्योग में 2 से 4 जुलाई को होने वाले हड़ताल को लेकर संयुक्त मोर्चा एनके एरिया ने
सीएमयू कार्यालय डकरा बैठक कर रणनीति बनायी। हड़ताल को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं को लेकर एक संरक्षक मंडली एवं क्षेत्रीय स्तर पर एक संचालन समिति बनाई गई। साथ ही समिति को संचालित करने के लिए दो संयोजक भी बनाए गए। बैठक में मोर्चा में शामिल यूनियन प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि विभिन्न शाखाओं में हड़ताल को लेकर मजदूरों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। 25 जून को केडीएच कारगिल केडीएच वर्कशॉप,26 को डकरा, 27को चूरी, 28 को रोहणी,29 को पुरनाडीह, और 30 जून को आरआर शॉप में गेट मीटिंग कर मजदूरों को जागरूक किया जाएगा। वहीं एक जुलाई को मोर्चा के सामूहिक बैठक डकरा वीआईपी सभागार में होगी। जिसमें एनके, पिपरवार,मगध आम्रपाली,एवं राजहरा क्षेत्र को लेकर एक कनवेंशन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता ललन प्रसाद सिंह एवं संचालन शैलेश कुमार ने किया। मौके पर प्रेम कुमार,मनोज रजक,बीएन एन पांडेय, विनय सिंह मानकी,डीपी सिंह,अमर भूषण सिंह, बहुरा मुंडा,मिथिलेश कुमार सिंह,शैलेन्द्र कुमार सिंह, दाहो महतो,गोल्डेन यादव,विजय खटाई, रंथू उरांव , सुधीर राय,ध्वजा राम धोबी,सोनू पांडेय, देवपाल मुंडा आदि उपस्थित थे।