Ranchi: झारखंड में एकबार फिर मौसम करवट लेने वाला है. कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग की मानें तो 21, 22 और 23 फरवरी को राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, हालांकि तापमान में गिरावट का अनुमान नहीं है.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि राज्य के कई जिलों में 21 से 25 फरवरी तक हल्की बारिश होगी और सामान्यत: मौसम शुष्क रहेगा. 21 फरवरी को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में एक दो स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं, 22 और 23 फरवरी को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ आदि जगहों पर हल्की बारिश होने की आशंका है.
24 और 25 फरवरी को भी कई जिलों में हल्के दर्जे की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. कई जगहों पर वज्रपाल की संभावना भी व्यक्त की गयी है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 20 फरवरी से ही इन जगहों पर बादल छाये रहेंगे.