पिपरवार संवाददाता जयप्रकाश साहा
खलारी थाना क्षेत्र के राय कोलियरी में रविवार को डीजल चोरी के आरोप में ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए यूवक कोरोना पोजिटिव निकाला।
बताते चलें कि राय बस्ती निवासी को रविवार की रात राय कोलियरी के लोगों ने हाइवा से डीजल निकालते रंगे हाथ पकड़ा था। लोगों द्वारा जमकर पिटाई करने के बाद आरोपी युवक को खलारी थाना को सौप दिया।खलारी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से जेल भेजने से पहले कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें डीजल चोरी के आरोपी जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण पाया है। यूवक के कोरोना संक्रमण पाये जाने पर खलारी थाना से लेकर अंचल प्रखंड के लोग रेस हो गये। खलारी थाना को सील कर दिया गया है।
राय बस्ती और राय कोलियरी को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है
प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी ने कोरोना संक्रमण पाये जाने की पुष्टि की है । नूतन कुमारी ने बतायी कि यूवक के संपर्क में आये लोगों को प्रसाशन द्वारा ट्रेसींग कर क्वॉरेंटाइन कराने की तैयारी चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार यूवक एक माह पहले हैदराबाद से आया था और क्वॉरेंटाइन में 14 दिनों तक रहा था। खलारी थाना प्रभारी अहमद अली होम क्वॉरेंटाइन हो गये है।
खलारी डीएसपी मनोज कुमार दोनों कंटेनमेंट जोन में पुलिस की तैनाती कर दिया है।