ब्यूरो संवाददाता
Ranchi- झारखंड के लिए राहत की खबर है. राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि आज ही सिविल सर्जन वीबी प्रसाद के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों की टीम सीएम आवास पहुंची थी. डॉक्टरों की टीम ने सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन समेत पूरे परिवार का स्वाब सैंपल जांच के लिए लिया था. जांच में सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. साथ ही सीएम के विशेष आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव का रिपोर्ट भी निगेटिव आया है.
झारखंड में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. पिछले तीन-चार दिनों से राज्य में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य के पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स, पत्रकार के बाद अब मंत्री विधायक भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं. राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, जेएमएम विधायक मथुरा महतो कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. मंत्री के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था. जिसके बाद आज उनका सैंपल जांच के लिए लिया गया था.
इन अधिकारियों का लिया गया था सैंपल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव, सीएम के विशेष आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव, आइएएस राहुल शर्मा, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी एडीजी आरके मल्लिक, विधायक नवीन जायसवाल, जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडेय समेत कई गणमान्य लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया था.