गढ़वा संवाददाता अमित कुमार सिंह
श्री बंशीधर नगर : कोरोना का कहर लगातार गढ़वा जिला पर बरस रहा है, भवनाथपुर विस क्षेत्र के पूर्व कांग्रेसी विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके साथ उनके सहयोगी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
आज गढ़वा सदर अस्पताल जाकर अनंत प्रताप देव सहित उनके सहयोगी प्रदीप सिंह, मुक्तेश्वर पांडे, रोहित वर्मा ने सैंपल दिया था उसके बाद चारों लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
प्राप्त सूचना के अनुसार अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा कुछ दिन पहले रांची जाकर झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मिले थे, मंत्री मिथिलेश ठाकुर के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद छोटे राजा सहित उनके सहयोगियों ने जांच कराया और चारों पॉजिटिव पाए गए.