गढ़वा संवाददाता अमित कुमार सिंह
केतार : केतार प्रखंड के मुकुंदपुर पंचायत के 30 लोगों ने अपनी आर्थिक स्थिति खराब होती देख तिरुपति के लिए पलायन कर गए.
मजदूरों ने बताया कि देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगने के बाद किसी तरह हम लोग घर आए थे, घर आने के बाद घर की स्थिति दयनीय हो गई प्रखंड में कोई काम नहीं मिल रहा है बाल बच्चे के पढ़ाई में संकट आ गई घर में स्थिति को चरमराती देख हम लोगों ने गांव छोड़ बाहर कमाने जाने का निर्णय लिया है.
तिरुपति की लिमिटेड कंपनी ने बस रिजर्व कर भेजा है जिससे हम लोग कंपनी में कार्य करने हेतु जा रहे हैं.
कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन गांव से मजदूरों का पलायन जारी है सरकार पूरी तरह फेल नजर आ रही है हर हाथ को काम नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते मजदूरों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो रही है.