ब्यूरो संवाददाता लोहरदगा
कुडू – लोहरदगा : लातेहार उपायुक्त ज़ीशान क़मर ने बुधवार 15 जुलाई को कुडू चंदवा प्रखंड के सिमाना रूद, तुरी टोला में बनाये गए कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौर तलब है कि 11 जुलाई को लोहरदगा-लातेहार के सीमावर्ती गांव तुरी टोला में एक साथ चार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने पर तुरी टोला को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया गया है। 500 मीटर के रेडियस में पांच स्थानो पर बैरिकेटिंग की गयी है। मौके पर उपायुक्त श्री क़मर ने कहा कि फिलहाल प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट ज़ोन बनाया गया है। कंटेन्मेंट क्षेत्र में आवाजाही वर्जित है। कंटेंनमेन्ट क्षेत्र में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर कंटेनमेन्ट जोन में नियमित सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे आदेशों की अनुपालना करें, क्योंकि इसी में सभी का हित है। उन्होंने लोगों से प्रशासन से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य रुप से करें, अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें, अति-आवश्यक होने पर घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें, एक जगह पांच से ज्यादा लोग एकत्रित ना हों। यत्र-तत्र ना थूकें एवं नियमित अंतराल पर अपने हाथों को हैंड वॉश से धोएं तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करें। इसके बाद उपायुक्त ने क्षेत्र में 5 जगह पर बने बैरियर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सीओ मुमताज़ अंसारी, बीडीओ अरबिंद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।