झारखंड सरकार के मंत्री। रामेश्वर उरांव से रांची स्थित आवास पर मिलते प्रतिनिधिमंडल।
झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को झारखंड सरकार के वित्त मंत्री व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उरांव जी से उनके आवास रांची में मिला जिसमें मांग की गई कि जो चौकीदार सेवा से विमुक्त किए गए हैं उनको जल्द से जल्द पुन: सेवा में योगदान कराने हेतु और एक जनवरी 1990 से पूर्व और बाद में सेवानिवृत्त चौकीदारों के आश्रितों की नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार शुरू करने और विज्ञापन निकाल कर बहाली करने पर तत्काल रोक लगाने हेतु अध्यादेश जारी करने की मांग की गई है इस पर माननीय वित्त मंत्री जी ने आश्वस्त किया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी से मैं इस संबंध में बात करूंगा और चौकीदारों को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा इस दौरान मांडर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक बंधु तिर्की जी से मिलकर चौकीदारों का मांग पत्र सौंपा गया और विधानसभा में सवाल उठाने का अनुरोध किया गया प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष कृष्णदयाल सिंह लोहरदगा जिला अध्यक्ष समसुल अंसारी लोहरदगा के जिला सचिव निजावत अंसारी जी रांची जिला के प्रभारी एतवार उरांव जी कुड़ू थाना के अध्यक्ष राजू राम और पिंटू राम सुजीत उराव, कृष्ण दयाल सिंह आदि उपस्थित थे।