बचरा उत्तरी पंचायत मे शुरु हुई मुख्यमंत्री दाल भात योजना

संवाददाता- अखिलेश कुमार गिरी

पिपरवार।झारखंड सरकार की मंशा के अनुरुप लॉकडाउन मे असहाय एवं गरीबो को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बचरा उत्तरी पंचायत मे पंचायत की मुखिया सह प्रदेश कांग्रेस की महिला अध्यक्ष गुंजन कुमारी सिंह ने मुख्यमंत्री दाल भात योजना का फीता काटकर उद्घाटन किया। योजना की शुरुआत करते हुए झारखंड प्रदेश महिला अध्य्क्ष सह बचरा उतरी मुखिया गुंजन सिंह ने कहा कि दाल भात योजना पूरी तरह से नि:शुल्क योजना है जिसकी शुरुआत बचरा स्थित पीपल चौक समुदायिक भवन में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर किया गया है जिसमें असहाय गरीब बुजुर्ग मजदूर सभी को यहाँ भरपेट भोजन मिलेगा जिसमें आज लगभग 30 गरीब लीगो को आज भोजन करवाया गया मुखिया जी ने कहा कि मेरा प्रयास यही है कि लॉक डाउन के दौरान कोई भी गरीब भूखा ना रहे।उद्घाटन के मौके पर अनिल करमाली, सरिता देवी,मुनी देवी,राम चन्दर करमाली,मुकदेव राम, जिसका संचालन महिला समूह राधे-राधे करेंगी इस मौके पर क्षेत्र के बुजुर्ग गार्जियन महिला युवा समाजसेवी बुद्धिजीवी उपस्थित थे रबिन्द्रनाथ सिंह , समाजसेवी बख्शी सिंह ,गिरजा प्रसाद,संतोष सिंह,तरसेम सिंह, धीरेन्द्र शर्मा,किशन सिंह, गिरजा मांझी, छोटू सिंह ,सतेन्द्र सिंह समाज सेवी पिंकी सिंह, समाजसेवी अमन पांडेय, महिला समहू की अध्य्क्ष मालती देवी सचिव राधा देवी कोषाध्यक्ष गायत्री देवी उर्मिला विश्वकर्मा, विनीता देवी, मनीषा देवी राजविंदर कौर, रोविना, किरण देवी मनिया देवी अंजू देवी मनजीत कौर उर्मिला देवी सुनीता देवी पिंकी कुमारी उपस्थित थे

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *