धूमधाम से मनाया गया माउन्ट हेरा स्कूल इरबा का 5वाँ वार्षिक उत्सव
स्कूली बच्चों ने दिखाएं इस्लामिक सांस्कृतिक व देश भक्ति रंगारंग कार्यकम
ओरमांझी- पांचवां वार्षिकोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम गुरुवार को माउंट हेरा स्कूल इरबा में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खिजरी विधानसभा के विधायक राजेश कच्छप उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का स्वागत बुके व मोमेंटो देकर व शॉल उठा कर किया गया इस दौरान स्कूली बच्चों ने इस्लामिक सॉन्ग पर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों का दिल जीता। स्कूली बच्चों ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, जीवन में माता-पिता का महत्व विषय पर कई प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छोटे-छोटे नन्हे बच्चों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम से लोगों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया
इस अवसर पर छात्रों ने मार्शल आर्ट का बेहतरीन प्रदर्शन भी किया
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि राजेश कच्छप ने स्कूल प्रबंधक को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा विद्यालय खोलकर निश्चित तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को इंग्लिश की शिक्षा दी जा रही है जो आने वाले समय में देश और राज्य का नाम रोशन करेंगे ऐसे स्कूल हम लोगों के लिए गर्व की बात है। आने वाले समय में यह विद्यालय क्षेत्र का गौरव साबित होगा। वहीं सुनील कुमार टोप्पो डॉ जमाल असगर स्मृति लकड़ी आरती कुजूर व अन्य अतिथियों ने अपने संबोधन में स्कूल का सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के विद्यालय से क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर होगी और बच्चे का भविष्य बेहतर होगा इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सोनम खान ने 5 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि माउंट हेरा स्कूल में छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं जिसके चलते अभिभावकों का रुझान माउंट हेरा स्कूल की ओर काफी झुकाव देखने को मिल रहा है हमारी स्कूल में सिर्फ शिक्षा ही नहीं बच्चों के अंदर संस्कार भी देने का काम किया जाता है बच्चों में शारीरिक व्रद्धि के लिए खेलकूद व अनेकों तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाते हैं वही विद्यालय के डायरेक्टर आफताब आलम ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ ऐसे कार्यक्रम से उत्साह वर्धन व मानसिक विकास दोनों ही होता है। पता ही नहीं चला कैसे विद्यालय ने सफलता पूर्वक पांच साल पूरे कर लिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनवर अहमद अंसारी आर्ट्स इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर अनीस जहाँ, अब्दुल सत्तार अंसारी मास्टर खुर्शीद अनवर शम्स सरफराज साहिदी सहित अनेकों गणमान्य लोग व अभिभावक स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे