प्रेस विज्ञप्ति, 21/02/2020लातेहार – कृषि से संबंधित ऋण वसूली के लिए बैंकों द्वारा किसानों के साथ सख्ती किए जाने से परेशान होकर दर्जन भर किसान 24 से 25 फरवरी 2020 तक चंदवा में जमीन में समाधि सत्याग्रह करेंगे, इस आशय की जानकारी झारखंड राज्य किसान सभा के लातेहार जिला अध्यक्ष अयुब खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है, उन्होंने कहा है कि जिले के सभी बैंक प्रबंधक अभियान चलाकर जल्द कर्ज चुकाने व रेनुअल कराने का दबाव किसानों पर बना रहे हैं,
कर्ज शीघ्र अदा न करने वाले किसानों को नोटिस भेजकर कानुनी कार्रवाई की भी धमकी उन्हें दी जा रही है, इससे किसान काफी परेशान है, बैंकों की सख्ती से कई किसान घर छोड़ने को मजबुर हो रहे हैं, जिले में लगातार अकाल सुखाड़ के कारण
वर्ष दर वर्ष कभी अतिवृष्टि, कभी अनावृष्टि तो कभी फसलों पर जैविक प्रकोप व दुर्घटनाओं से किसान बद से बदतर होता जा रहा है, कृषि ऋण की अदायगी भी उनके सामने संकट बनकर खड़ा है, प्रतिवर्ष हजारों किसान बैंकों व महाजनों की वसूली से परेशान हैं, किसानों की हालत वैसे ही बदसे बदतर बनी हुई है, उनके समक्ष खाने के लाले पड़े हैं, वहीं राज्य सरकार द्वारा अबतक किसानों का कर्जमाफी नहीं किए जाने से किसानों में निराशा है, किसानों की मांगों पर जोर डालने के लिए किसान समाधि पर बैठेंगे।
ऋण वसूली की सख्ती पर रोक व कर्जमाफी को लेकर किसान चंदवा में दो दिवसीय करेंगे समाधि सत्याग्रह।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश