शुक्रवार सुबह से चौबीस घण्टा का अखण्ड कीर्तन का आयोजन
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर, पश्चिम दिसा में स्थित बाबा बूढा महादेव,सढ़ाबे शिव मंदिर,उतका शिव मंदिर,खरता के मनोकामना शिद्ध बाबा भोलेनाथ मंदिर, नगजुवा,गज़नी समेत विभिन्न शिवलियों व मंडपों में फाल्गुन मास के कृष्ण पक्षकी चतुर्दशी शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओ द्वारा शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और विधिवत पूजा अर्चना की गयी।वंही गज़नी स्थित महादेव मंडप में लगभग 150 ग्रामीण पर्वतीन ने कंदनी नदी से जल लेकर महादेव मंडप पहुच कर जल चढ़ाया।महादेव मंडप में शुक्रवार सुबह से चौबीस घन्टा का अखण्ड कीर्तन का आयोजन किया गया हैं।इस दिन का हिन्दू धर्म मे खास महत्व है।अगर कोई भक्त महाशिवरात्रि के दिन सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करने वाले भक्तों को सभी कार्यो में सफलता मिलती है।आज के दिन जो भक्त शिवलिंग पर जल दूध चढाते है उनका सभी दुःख दर्द मिट जाता है और इच्छित मनोकामना पूर्ण होती है।मौके पर बजरंग प्रशाद, राज साहू, भोला साहू,रिंकू प्रशाद, प्रताप गुप्ता,संभुनाथ साहू,गोविंद ठाकुर,कमलेश प्रशाद, आदि लोग उपस्थित थे