छात्र जीत सकते है कई आकर्षक पुरस्कार
कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा एवं कला सांस्कृतिक निदेशालय झारखण्ड सरकार के सहयोग से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में राज्य स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है | आज सांस्कृतिक निदेशालय में प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ सांस्कृतिक निदेशक श्री दीपक साही के द्वारा ऑनलाइन लांच कर किया गया इस अवसर पर पोस्टर का भी विमोचन किया गया | पोस्टर विमोचन के अवसर पर श्री साही ने कहा की इस तरह के प्रतियोगिता में राज्य के हर कोने से बच्चों को भाग लेने का अवसर मिलेगा और अपनी कला के माध्यम से देश की एकता, अखंडता और श्रेष्ठता को अपने कैनवास पर उकेरेंगे | प्रतियोगिता के संयोजक एवं कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के फाउंडर एवं युवा चित्रकार धनंजय कुमार ने प्रतियोगिता की जानकारी देते हुवे बताया की इस प्रतियोगिता में राज्य के किसी भी विद्यालय/महाविद्यालय के कक्षा 1 से 12 तक के छात्र भाग ले सकते हैं | इस प्रतियोगिता का विषय है “एक भारत श्रेष्ठ भारत” | सभी प्रतिभागियों को किसी भी माध्यम (रंगों) को इस्तेमाल कर उपयुक्त विषय पर चित्रकारी करनी है | पेंटिंग की तस्वीर खींच कर www.kalakritisoa.com वेबसाइट पर अपने विवरण के साथ अपलोड कर सकते हैं |
इस प्रतियोगिता में सम्मलित होने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है | प्रतियोगिता पुर्णतः निशुल्क है | विजेताओं को पुरस्कृत स्वरुप साइकिल, बैग, कला सामग्री, टीशर्ट, ट्रॉफी, मैडल प्रमाणपत्र दे कर पुरस्कृत किया जायेगा | प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रभागिता प्रमाणपत्र डिजिटल स्वरुप में प्रदान की जाएगी | प्रतियोगिता के विस्तृत जानकारी एवं नियम वेबसाइट पर उपलब्ध है | इस प्रतियोगिता में विजयी चित्रों की प्रदर्शनी पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान की जायेगी | | रांची में पहली बार इस तरह की ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी है जो पुर्णतः निशुल्क है | आज पोस्टर विमोचन के अवसर पर पुरातत्वा प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय उप निदेशक श्री अमिताभ कुमार, सहायक निदेशक विजय पासवान, सचिवालय सहायक श्री विवेक कुमार उपस्थित थें |